Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

शहर के युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए आगे आया किन्नर समाज सभी सामाजिक संगठन मिलकर चलाएंगे नशा मुक्ति अभियान

*शहर के युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए आगे आया किन्नर समाज सभी सामाजिक संगठन मिलकर चलाएंगे नशा मुक्ति अभियान*

शहर के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 29 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे किन्नर समाज के आश्रम पर एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें नवचेतना युवा संगठन, बजरंग व्यामशाला ,पतंजलि योग सेवा समिति, विकलांग बल संगठन, छोटी सी आशा, महाकाल सेवा समिति, जय मां भवानी सेवा समिति, गायत्री परिवार के प्रमुख लोग सम्मिलित हुए बैठक का आयोजन शहर में तेजी से फेल रहे विकराल स्मेक आदि के नशे को लेकर विचार विमर्श,किया गया उक्त बैठक का संचालन नव चेतना युवा संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने किया जहां शहर के युवाओं में फेल रहे नशे की लत को एवं जिले को नशा मुक्त कैसे बनाया जाए इस पर विचार विमर्श कर कार्य योजना बनाई गई जिसमें सभी प्रमुख संगठनों ने एक साथ निर्णय लिया कि आगामी 9 जनवरी को पूर्व विधायक स्वः श्री रमा शंकर भारद्वाज की पुण्यतिथि पर नशा मुक्ति संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा जो कि प्रेरणा वृद्ध आश्रम में सभी एकत्रित होकर बुजुर्गों को फल आदि वितरित कर उपस्थित सभी सदस्य नशा मुक्ति के लिए संकल्प लेंगे इसी दिन से आगामी दिनों में निरंतर नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें किन्नर समाज के साथ ही अन्य सभी सामाजिक संगठन प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर जाकर नशे के खिलाफ अपील करेंगे साथ ही दीवार लेखन, पेम्पेलेट ,बैनर ,हार्डिंग, पोस्टर आदि से भी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, उक्त बैठ को विवेक भारद्वाज ,अमित सिंह चौहान, धर्मेन्द्र मीणा, बिहारी सिंह सोलंकी, देवेंद्र शर्मा ,आदि ने संबोधित कर अपने विचार रखें एवं कार्ययोजना बनाई गई जिस पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 9 जनवरी से नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर हम सभी सामाजिक संगठन मिलकर एक विशेष अभियान चलाएंगे ओर अगर इसके बाद भी सकारात्मक परिणाम ना आने पर प्रशासन को इस दिशा में कार्य करने एवं जगाने के लिए धारना आदि आंदोलन करने पड़े तो उसके लिए भी हम पीछे नहीं हटेंगे किन्नर समाज की प्रमुख कोमल किन्नर ने कहा कि हम जिस क्षेत्र में रहते है वहां के लोगों की चिंता करना हमारा प्रमुख दायित्व है आज नशे की लत से हमारे क्षेत्र का युवा दिन-ब-दिन कमजोर होते हुए मौत की ओर अग्रसर है ऐसे में हम सभी मिलकर एक विशेष अभियान चलाकर श्योपुर जिले को नशे से मुक्ति दिलाएंगे इसके लिए हम तन मन और धन से पूर्ण तरह सहयोग करेंगे अंत मे अमन शर्मा ने उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया उक्त बैठक में नवचेतना युवा संगठन के प्रमुख देवेन्द्र शर्मा,किन्नर समाज प्रमुख कोमल किन्नर,पतंजलि प्रमुख अमित सिंह चौहान,बजरंग व्यायाम शाला प्रमुख विवेक भारद्वाज,विकलांग बल संगठन प्रमुख विनोद पाठक,छोटी सी आशा प्रमुख राधा हरदेनिया,के अलावा आधा सैकड़ा से अधिक लोग सम्मलित हुए।

LIVE FM

You may have missed