हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल में सवर्ण आयोग को लेकर विधेयक लाया जाएगा-मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के सवर्णो ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सवर्ण आयोग को लेकर आज हुए उग्र प्रदर्शन को देखते हुए हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग पूरी करने की घोषणा की।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आने वाले बजट सत्र में सवर्ण आयोग को लेकर विधेयक लाया जाएगा। उन्होंने अभी फिलहाल तीन माह का समय निर्धारित किया हैं।
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर आज पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग विधानसभा का घेराव करने धर्मशाला पहुंचे।
सरकार की अनदेखी के चलते सवर्ण समाज के हज़ारों लोग अपनी बात मनवाने के लिए आंदोलन का सहारा ले रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर ओर कहा कि या तो सरकार आयोग के गठन में हामी भरे या फिर उनका आंदोलन और तेज हो जाएगा।
बता दें कि धर्मशाला के तपोवन में इतनी मात्रा में उमड़े जन सैलाब को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान मौके पर डी आई जी संजय कुंडू सहित पुलिस अधीक्षक कांगडा खुशाल ठाकुर भी मौजूद रहे।
15 नवंबर को सवर्ण समाज के लोगों ने पहले तो शव यात्रा कर पैदल हरिद्वार पहुंचे। इसके बाद वहां से गंगाजल की गाड़ी लेकर एक हजार किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर आज वे धर्मशाला स्थित तपोवन पहुंचे हैं।
इस सबंध में जानकारी देते हुए संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेताओं को शुद्धिकरण करवाने की ज़रूरत है, ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही दलों में कुछ नेता हैं जो सवर्ण आयोग के गठन को लेकर एतराज़ जता रहे हैं।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक