*उद्यमिता विकास केंद्र तामिया* द्वारा 18 वर्ष की उम्र के युवक-युवती के टीकाकरण कार्यक्रम हेतु जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ दिनांक *18 मई* से प्रारंभ होगा।
कोरोनामहामारी से घबराए ना शासन की गाइडलाइन का पालन करें सबसे मुख्य बात 1. मास्क जरूर लगाएं l 2 . भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। 3.साबुन से हाथ धोते रहें l 4.सैनिटाइजर का उपयोग करें और. 5. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें *उद्यमिता विकास केंद्र तामिया* द्वारा युवाओं की जीवन रक्षा हेतु शासन द्वारा जो *18 वर्ष* के युवाओं का वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ है उसी कार्य में सहभागिता करते हुए टीका लगवाने हेतु उद्यमिता विकास केंद्र तामिया के माध्यम से अभी जिन लोगों को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया गया है, उन सभी प्रशिक्षणार्थियों को फोन के माध्यम से *18 मई से यह आव्हान कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है कि तामिया ब्लॉक के सभी शहरी एवं ग्रामीण* क्षेत्र के समस्त युवक एवं युवतियां अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने मित्र बंधुओं को रिश्तेदारों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय यही है की वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर टीका जरूर लगवाएं। सभी आम जनता इस टीका लगवाने के कार्य को गंभीरता से लेते हुए अपने हम उम्र साथियों को टीका लगवाने के लिए एक दूसरे की मदद से व्हाट्सएप के माध्यम से, फोन कॉलिंग के माध्यम से जरूर प्रेरित करें। ऐसा कर के आप अपने हम उम्र साथियों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं। यह टीकाकरण के लिए जो शासन की गाइडलाइन है जो को-विन एप्स दिया गया है, उस ऐप में रजिस्ट्रेशन करा कर अपना नंबर आने पर ही टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाए और टीका लगाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। ऐसा करने से हम यह कार्य समाज हित में और देश हित में करेंगे। इस मैसेज के माध्यम से आप सभी को प्रेरित करें। अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में भेज कर लोगों में जन जागरूकता फैलाएं और टीकाकरण के इस जन आंदोलन में सहभागी बने। महत्वपूर्ण जानकारी जनहित में जारी। दिनांक *19, 20, 22, 24 मई को 18 से 44 वर्ष* के सभी हम उम्र आम जनता, महिला-पुरुष को, कोविड का टीका सिर्फ *प्राथमिक शाला भरिया ढाना ब्लॉक कॉलोनी तामिया* में लगाया जा रहा है अतः सभी जनता जनार्दन से निवेदन है कि असुविधा से बचने के लिए कोविन app में अपना रजिस्ट्रेशन कर ले । सभी लोग टीकाकरण केंद्र मैं अपना आधार कार्ड लेकर अवश्य आएं🙏🙏🙏🙏🙏
More Stories
।। नदारद होने पर होगी कार्रवाई हॉस्पिटल पंजीकरण के बाद ।।
आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी
लंबी वायरस की चपेट में आने से दम तोड़ रही गाय,दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा पशु चिकित्सालय