नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया की मानक से अधिक ऊंचाई पर व्यापारियों ने किया विरोध
फतेहाबाद /आगरा । फतेहाबाद के अंबेडकर चौक पर जल निकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया की मानक से अधिक ऊंचाई पर व्यापारियों ने इसका विरोध किया।
इसके बाद अवर अभियंता ने मौके पर जाकर इसको ठीक कराये जाने का आश्वासन दिया है ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या भी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत फतेहाबाद द्वारा फतेहाबाद के अंबेडकर चौक पर जल निकासी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए सड़क काटकर एक पुलिया का निर्माण कराया गया था ।
बुधवार को हुए निर्माण के बाद पुलिया की ऊंचाई मानक से काफी अधिक कर दी गई, जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता। पुलिया के निर्माण होने के साथ ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया तथा इसकी शिकायत एसडीएम फतेहाबाद से की।
एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत के अवर अभियंता स्नेह कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा पुलिया को करीब 6 इंच कम करने का आश्वासन देकर लोगो के विरोध को शांत कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिया की ऊंचाई कम कर दी जाएगी। जिससे लोगो को दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद ही व्यापारियों का विरोध शांत हो सका।
कासिम मलिक रिपोर्टर
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक