Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व “मकर संक्रान्ति” की हार्दिक मंगलकामनाएं

today Tथ्य foundation Orai team distributed khichdi prasad on the holy festival of Makar Sankranti…

 

*ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय*

सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व “मकर संक्रान्ति” की हार्दिक मंगलकामनाएं।

आज तथ्य टीम उरई द्वारा घंटा घर, व कोंच बस स्टैंड , व मलिन बस्तियों में संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया डॉक्टर रेखा का कहना है

हमारी ये शुभकामना है कि उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे, आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो, आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही कामना है। मकर संक्रांति का त्योहार आपके जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आए तथ्य फाउंडेशन उरई टीम आलोक रायकवार, जीतू शुक्ला,महिला अधिवक्ता किरन रायकवार व सक्रीय सदस्य मनोरमा बाथम, गीता रायकवार,मंजुलता रायकवार, करन वर्मा,अमन राठौर, दीपक राठौर, गौरब विश्कर्मा,मनीष वर्मा,कमल सिंह, अवधेश कुमार ,शिवम सोनी ने व स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ रेखा रायकवार ने सहयोग किया

तथ्य फ़ाउंडेशन परिवार की तरफ से आप सभी को #मकर #संक्रान्ति के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ ॥

LIVE FM

You may have missed