📒 *प्रेस नोट* 📒
***************************
☀️ *मिशन हौसला* ☀️
🤝 *जनपद चमोली पुलिस* 🤝
***************************
*मिशन हौसला को सफल बनाती चमोली पुलिस।*
***************************
*मिशन हौसला* के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान* महोदय द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में चमोली पुलिस द्वारा हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने का प्रयास लगातार जारी है, इसी क्रम में आज दिनांक 18/05/2021 को चौकी प्रभारी ग्वालदम उ0नि0 श्री प्रशांत बिष्ट को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्वालदम के पास एक वृद्ध व्यक्ति श्री उपेन्द्र सिंह पुत्र श्री चन्दर सिंह, उम्र 80 वर्ष अकेले रहते हैं तथा उनके पास भोजन बनाने की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके पश्चयात क्षेत्राधिकारी कर्णप्रय़ाग श्री विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया गया एवं भविष्य में भी हर सम्भव सहायता देने हेतु आश्वस्त किया गया।
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us:-
WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram @chamolipolice
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*