Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी

डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
आगरा प्रशासन कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं प्रधानमंत्री जी ने किसानों को एफपीओ बनाकर तोहफा के तौर पर दिया था लेकिन वह महत्वकांक्षी योजना किसानों को सीधे डीएपी ,खाद,दवा,बीज दिलवाने में आज सफेद हाथी साबित हो रही है। प्रधानमंत्री जी, कृषि मंत्री जी,मुख्यमंत्री जी की घोषणा ऐं आज हवा हवाई हो गयी हैं। एफपीओ संचालक हाथ पे- हाथ रखे बैठे हैं उनकी कोई सुनने वाला नहीं है किसान आज मारा मारा मारा घूम रहा है ।
खाद सोसाइटी भी दिन दिन की वजह है रात में खाद बांटने में विश्वास करते हैं जो डीएपी 1350 की मिलती थी वह खुले बाजार 1650-1700 मिल रही है।
किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा है कि आगरा मंडल के अधिकारी यह सुनिश्चित करें की कितनी खाद कब-कब आ रही है और वह सबसे पहले किन को बांटने के लिए देंगे मुनाफाखोरों के लिए या सीधे किसानों को बांटने वालों के लिए यदि प्रशासन मुनाफाखोरों के लिए काम करना चाहता है तो यह देश के प्रधानमंत्री देश , कृषि मंत्री ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अपमान के साथ-साथ अन्नदाता का भी अपमान माना जाएगा। आगरा मंडल प्रशासन सबसे पहले ऑनलाइन व्यवस्था बनाए जिसमें सबसे पहले एक-एक कैटे वाले -उसके बाद दो-दो कैट वाले – तीन कैट वाले -चार कटे वालों को डीएपी खाद दिया जाए। क्योंकि सबसे पहले सरसों – आलू -गेहूं की फसल बोई जाएगी इसलिए प्रशासन भी फसल की बुवाई के हिसाब से डीएपी खाद का वितरण करना चाहिये-अधिकारियों ने डीएपी को बाजार के हवाले छोड दिया है इस कारण से डीएपी सोसायटी से गायब हो गयी है -मण्डल प्रशासन किसानों के बीच विश्वास दिलाने के लिये आगरा के किसान संगठनों की मदद भी ले सकते हैं किस पार्टी एफपीओ संचालक सोसायटीसदस्यों , अन्न दाता के साथ 10-10-2024 को मंडलायुक्त आगरा को सुबह 10:00 बजे किसान पार्टी के नेतृत्व में ज्ञापन सोंपा जाएगा डीएपी खाद पीड़ित सभी किसान समय पर पहुंच कर अपनी पीड़ा व्यक्त करेंगें,प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व डाक्टर गोविंद जादौन,लव कुश महाराज, मनीष बघेल,डाँ जगदीश मिश्रा, रोहित त्यागी , मोहन सिंह निषाद, केरन सिंह बघेल, शैलेंद्र शर्मा फौजी,हेमंत भारती, प्रो चन्द्र मोहन शर्मा, रोहित त्यागी,देवेन्द्र सिकरबार,धर्मेंद्र शर्मा, लक्षमन बघेल,अरविंद सिकरबार, किशोर सिकरबार, उदयवीर सिंह एडवोकेट,जय सिंह, शिव सिंह बघेल,सियाराम दिवाकर, देवीराम,जय किशन एकलव्य, मोहर सिंह निषाद,रामबाबू , पिंकी शर्मा, मधु देवी,ममता शर्मा, भूरीदेवी ,देवेंद्र सिकरबार ,अप्पाली सिकरबार,कृष्ण कान्त शर्मा, प्रदीप ,शिवनाथ त्यागी लाखन सिंह त्यागी, उदय वीर सिंह, बीरेंद्र सिंह परिहार, पंकज अग्रवाल मुनेश गौतम, शिल्पी सिकरवार, आदि किसान करेंगे

LIVE FM

You may have missed