विधायक और ब्लॉक प्रमुख पति ने किया प्रसाद वितरण
एत्मादपुर। बरहन तिराहे पर मां अंबे कमेटी के द्वारा 9 वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान ने माता रानी की आरती करके किया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान व ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह पति व प्रतिनिधि डा. अवधेश सिंह उर्फ़ रामू भैया ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया। डॉ अवधेश सिंह नें भंडारा आयोजन समिति को आर्थिक सहायता भी प्रदान कीऔर भंडारे को भव्य और सुंदर बनाने के लिए समिति से आग्रह किया गया।भंडारा दोपहर से शाम 7:00 बजे तक लगातार चलता रहा। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान ने कमेटी के सभी आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख कार्यालय प्रभारी मेघ सिंह बौद्ध, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाहा, अचल कुमार जैन, आकाश शर्मा,, पीके भाई, भूरा हलवाई, फिरोज खान, चांद भाई,वकील साहब,पल्लवी शर्मा,अभिषेक शर्मा,डायरेक्टर केएस पब्लिक स्कूल गौरव उपाध्याय,नेमीचंद बघेल हलवाई, रवि त्यागी,पत्रकार विष्णु बघेल,अंकित त्यागी एवं मां अंबे कमेटी के सभी पदाधिकारी ने माता रानी के भंडारे में पूरा सहयोग किया।
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”