Thu. Oct 17th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

एत्मादपुर ब्लॉक में स्वच्छता अभियान का भव्य समापन, ब्लॉक प्रमुख पति ने लगाई झाड़ू ब्लॉक पर अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर नाराज दिखे :डॉ. अबधेश सिंह राष्ट्रपिता की जयंती पर अनुपस्थित रहे अधिकारियों के खिलाफ हुए लेटर जारी:BDO

एत्मादपुर ब्लॉक में स्वच्छता अभियान का भव्य समापन, ब्लॉक प्रमुख पति ने लगाई झाड़ू

ब्लॉक पर अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर नाराज दिखे :डॉ. अबधेश सिंह

राष्ट्रपिता की जयंती पर अनुपस्थित रहे अधिकारियों के खिलाफ हुए लेटर जारी:BDO

एत्मादपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर अपने चरम पर पहुंच गया है। एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह पति प्रतिनिधि डॉ. अवधेश सिंह नें ब्लॉक परिसर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए खुद झाड़ू लगाई। डॉ अवधेश सिंह ने कहा स्वछता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि जीवन का एक तरीका है महात्मा गांधी ने स्वच्छता को राष्ट्र सेवा से जोड़ा था हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा। विकासखंड एत्मादपुर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि रहे एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह पति प्रतिनिधि डॉ अवधेश सिंह उर्फ़ रामू भैया एवं वरिष्ठ अतिथि रहे एत्मादपुर नगर मंडल अध्यक्ष विश्वदीप सिंह नें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय गान के साथ महात्मा गांधी जयंती धूमधाम से मनाई। इस कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर डॉ अवधेश सिंह ने नाराजगी जताई डॉ अवधेश सिंह ने बताया 1 अक्टूबर को सभी को सूचित कर दिया गया था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में विकासखंड के समस्त स्टाफ का आना अनिवार्य है राष्ट्रीय दिवस में अनुपस्थित रहे सभी अधिकारियों से जवाब तलब किए जाएंगे खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है । खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल से बात करने पर उन्होंने बताया सभी अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं ।इस दौरान मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख मीडिया प्रभारी दीपक त्यागी, एत्मादपुर नगर मंडल अध्यक्ष विश्व दीप सिंह,स्थापना लिपिक सैयद तौसीफ अली,सहायक विकास अधिकारी (कृषि ) शैलेंद्र प्रताप सिंह साह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अशफाक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नितेश तंवर विकासखंड एत्मादपुर के पीआरडी जवानों के साथ मौजूद रहे।

LIVE FM

You may have missed