आज उस्मानी राष्ट्रीय मंच की टीम ने राजौरा खुर्द जाकर ट्रेन हादसे में इंतेकाल किए युवकों के परिवार से मुलाकात कर उन्हें हौसला देकर ढाढस बंधाया और उनके दर्द में शामिल हुए। उस्मानी राष्ट्रीय मंच की टीम ने दोनों परिवारों को 40, 40 हज़ार रुपए की छोटी सी मदद देकर उन्हें एहसास दिलाया कि उस्मानी समाज इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है। हालाकि पैसे की इस मदद से उनका दर्द कम नही हो सकता है लेकिन मुस्तकबिल लिए ये छोटी कुछ काम जरूर आएगी। अल्लाह से दुआ उन गमगीन परिवारों सब्र दे।
एक बात और यहां अहम है कि एक परिवार का वह इकलौता बेटा था जो अपने मां बाप का सहारा बनता लेकिन अल्लाह को यही मंजूर था और इसके वालिद साहब एक हाथ से माजूर भी है इन्हे आप सब की मदद की दरकार है।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती