48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई
विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर
तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
एत्मादपुर। 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने किसानों का जीना दुश्वार कर दिया है खेती के साथ-साथ मकान पर भी आंच आना शुरू हो गई है। 12 सितंबर बृहस्पतिवार को दर्जनों आवास भरवारा करके पड़े ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों से शिकायत जनप्रतिनिधियों ने तत्काल क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान को अवगत कराया। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान द्वारा सक्षम अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया कि क्षेत्र में जाकर तुरंत निरीक्षण करें और जल्द से जल्द मुआवजा दे। ग्राम चावली में सुबह तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह पहुंचे उन्होंने दर्जनों तेज बारिश के चलते धराशाई हुए आवासो का निरीक्षण किया। तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने बताया तहसील के सभी लेखपालों को निर्देशित किया गया है क्षेत्र में जाकर जिस किसी भी किसान का आवास गिर गया है या कोई नुकसान एवं क्षति हुई है तो उसे तुरंत मुआवजा दिया जाए। क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान ने गांव चावली में धराशाई हुए मकान का निरीक्षण किया एवं बास अदोल में जल भराव की समस्या को लेकर तुरंत जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह द्वारा तुरंत ट्रैक्टर ट्राली लगाकर जल निकासी कराई जा रही है। घड़ी सहजा से राजेश उर्फ गोरु चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत चिरहोली धराशाई मकान की जानकारी दी गई। ग्राम बैनई से ग्राम प्रधान टीटू चौधरी और क्षेत्र पंचायत सदस्य बंटू दिवाकर द्वारा जानकारी दी गई। एवं क्षेत्र से लगभग दर्जनों ग्राम प्रधानों द्वारा सूचना दी गई। ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान पुत्र योगेश चौहान, प्रधान पद प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान उर्फ जीतू डॉक्टर, एवं अन्य ग्रामीण।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक