Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला

10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला

 

 

Agra।उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ द्वारा जनपद आगरा में 11 सितम्बर, 2024 को स्थान शांति स्वीट्स, सिरकी मण्डी क्रॉसिंग, जयपुर हाउस, आगरा में ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद योजना’’ 2024-25 के अन्तर्गत

10 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चौ0 उदयभान जी, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, एवं

संस्थान की मा0 अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला जी द्वारा कुल 100 लाभार्थियों को सर्टिफिकेट

वितरित किए गये।

मा0 मंत्री जी ने उपस्थित कारीगरों को सम्बोधित करते हुए कहा

कि पिछली सरकारों ने कभी भी कारीगर समाज की तरफ ध्यान नहीं दिया और न ही उनके उत्थान के लिए कोई कार्य किया। 2014 में जब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री

बने तब से लेकर आजतक उन्होंने कारीगरों व शिल्पियो के लिए अनगिनत स्कीम लागू की है, जिससे परम्परागत उद्योग को बढ़ावा तो मिला है। उनके उत्पादों को वैश्विक पहचान एवं बाजार भी मिला है। प्रधानममंत्री मोदी जी के ‘‘वोकल फॉर लोकल’’

जैसे नारे ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ की संरचना कर रहे है, जिसका परिणाम आने वाले वर्षाे में वैश्विक पटल पर अपनी अलग पहचान छोड़ देगा। उन्होने कहा कि जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब हमारे देश की बागडोर एवं विकास की रफ्तार ऐसे ही कारीगर एवं बुनकरों के हाथ में होगी और हमारे देश की नई पीढ़ी अपने

परम्परागत काम को आगे बढ़ाएंगे।

मा0 प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को जिस तरह से यह संस्थान आगे बढ़ा रहा है।

मा0 मंत्री जी ने मा0 मुख्यमंत्री जी की नारी शक्ति को बढ़ावा देने

के लिए ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद’’ तथा ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’’ जैसी योजनायें चला रहें हैं, जिससे हमारी माताएं-बहनें स्वावलम्बी बन कर शसक्त एवं सक्षम बन रही है, जिसका साक्षात उदाहरण क्षिप्रा जी हमारे बीच है। क्षिप्रा जी गांव-गांव जाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, जिससे गांव में ही रोजगार का सृजन हो

रहा है।

संस्थान की मा0 अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला द्वारा मंच पर आसीन पूर्व मंत्री जी का स्वागत अभिनंदन करते

हुए कहा कि प्रदेश की इकोनामी और विकास में योगदान देती महिलाओं की उपस्थिति बताती है कि यह सब योगी जी की coruption के र्लिए Zero tollerance की नीति और माफिया मुक्त प्रदेश के कारण ही संभव हो सका है। ODOP योजना

आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की visionary सोच का ही परिणाम है।

मा0 मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश मे कानून का शासन और विकास का पहिया बहुत तेजी से घूम रहा है इसका पूरा श्रेय हमारे मा0 मुख्यमंत्री जी का है जो देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री में से एक हैं।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने एक जनपद-एक उत्पाद योजना को बहुत अधिक बढ़ावा दिया

है, जिसके द्वारा प्रति जनपद की पहचान वहां के उत्पादों से हो रही है।

मा0 योगी जी के लिए ODOP सिर्फ योजना नहीं बल्कि एक ऐसा मिशन है जिसने हर घर में योजना का लाभ पहुंचा कर ना सिर्फ रोजगार सृजन किया, अपितु पर्दे के

पीछे काम कर रही महिलाओ को training Toolkit देकर Enterprenure की श्रेणी

में लाकर खड़ा कर दिया है और अनगिनत Sucess Stories इस बात का सबूत है। इस अद्भुत योजना ने ना सिर्फ लाखों लोगों को स्वावलंबी बनाया बल्कि छोटे-छोटे शहरो गावों में निवास करते रहे परंपरागत कारीगरों को आत्मविश्वास दिया कि उनका हुनर उनको वैश्विक पहचान दिलाने में सक्षम है।

उक्त समापन समारोह में उपयुक्त उद्योग श्री अनुज कुमार एवं यूपीआईडी की ट्रेनर आरुषि मोंगा तथा 100 कारीगर मार्बल इनले हैंडीक्राफ्ट उत्पाद के एवं सम्मानित अतिथि गण उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed