48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई
विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर
तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
एत्मादपुर। 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने किसानों का जीना दुश्वार कर दिया है खेती के साथ-साथ मकान पर भी आंच आना शुरू हो गई है। 12 सितंबर बृहस्पतिवार को दर्जनों आवास भरवारा करके पड़े ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों से शिकायत जनप्रतिनिधियों ने तत्काल क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान को अवगत कराया। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान द्वारा सक्षम अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया कि क्षेत्र में जाकर तुरंत निरीक्षण करें और जल्द से जल्द मुआवजा दे। ग्राम चावली में सुबह तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह पहुंचे उन्होंने दर्जनों तेज बारिश के चलते धराशाई हुए आवासो का निरीक्षण किया। तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने बताया तहसील के सभी लेखपालों को निर्देशित किया गया है क्षेत्र में जाकर जिस किसी भी किसान का आवास गिर गया है या कोई नुकसान एवं क्षति हुई है तो उसे तुरंत मुआवजा दिया जाए। क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान ने गांव चावली में धराशाई हुए मकान का निरीक्षण किया एवं बास अदोल में जल भराव की समस्या को लेकर तुरंत जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह द्वारा तुरंत ट्रैक्टर ट्राली लगाकर जल निकासी कराई जा रही है। घड़ी सहजा से राजेश उर्फ गोरु चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत चिरहोली धराशाई मकान की जानकारी दी गई। ग्राम बैनई से ग्राम प्रधान टीटू चौधरी और क्षेत्र पंचायत सदस्य बंटू दिवाकर द्वारा जानकारी दी गई। एवं क्षेत्र से लगभग दर्जनों ग्राम प्रधानों द्वारा सूचना दी गई। ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान पुत्र योगेश चौहान, प्रधान पद प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान उर्फ जीतू डॉक्टर, एवं अन्य ग्रामीण।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*