Sun. Sep 8th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह सूर सदन प्रेक्षागृह में हुआ आयोजित

 

  • मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह सूर सदन प्रेक्षागृह में हुआ आयोजित
  • 95 आशाओं को रेफ्रिजरेटर तथा 45 आशाओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार स्वरूप धनराशि देकर किया गया पुरस्कृत।
  • आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगा इम्पैनल्ड अस्पतालों में 05 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज- मा0 प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल
  • विकास खण्ड में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर किया गया पुरस्कृत।
  • आगरा.21.06.2024/मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज प्रो. एस पी सिंह बघेल जी की गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन सूर सदन प्रेक्षागृह में हुआ। जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन/सम्मान समारोह का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
  • मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज प्रो. एस पी सिंह बघेल जी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की निजी सोच एवं प्रयासों का ही परिणाम है कि आशाओं की आय में वृद्धि हुई है और आज इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें पुरस्कृत कर और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की शुरूआत आपसे ही होती है, क्योंकि ग्रामीणांचल में प्रथम स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में मिलती हैं, जो आमजन को स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में बताकर उन्हें लाभान्वित भी कराती हैं। आप लोगों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की लगभग 75 प्रकार के कार्यों को सम्पादित कराने की जिम्मेदारी निभायी जाती है। उन्होंने कहा कि पहले आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड नहीं बनते थे, जो कि दीपक तले अंधेरे की कहावत को चरितार्थ करती है, जिसे अब दूर किया जा रहा है और आप लोगों को भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 05 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज इम्पैनल्ड अस्पतालों में करा सकेंगी। इसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।
  • उन्होंने आशाओं से अपील करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी गर्भवती महिला है, उनका प्रसव अधिक से अधिक संख्या में सरकारी संस्थानों में करायें। उन्होंने आशाओं को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार का सोपान करना अपने आप में ही अलग है, इसको व्यक्त नहीं किया जा सकता है। जिन आशाओं ने अच्छा प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया है, वह अन्य सभी आशाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं और अन्य आशायें भी अच्छा प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प लें। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले परिवारों के सदस्यों को अपना परिवार मानकर कार्य करेंगी तो वह भी आपको अपने परिवार के सदस्य के रूप में सम्मान देंगे।
  • जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आशाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है वह स्वास्थ्य विभाग का केन्द्र बिन्दु हैं, आशाओं को स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहन भत्ते के रूप में निर्धारित धनराशि दी जाती है। अतः वह अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित कर अधिक से अधिक प्रोत्साहन भत्ता प्राप्त करें और अपनी आय बढ़ाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में सहयोग दें, यह आप लोगों के परिश्रम का ही परिणाम है कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। आप के परिश्रम का लाभ स्वास्थ्य विभाग को तो मिल ही रहा है, साथ ही साथ आपकी आय में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष छमाही में औसतन 10 हजार रूपये प्रति माह प्राप्त करने वाली मात्र 06 आशायें थीं, आज औसतन 10 हजार रूपये प्रति माह प्राप्त करने वाली आशायें बढ़कर 95 हो गई हैं,जिन्हें रेफ्रिजरेटर देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अपेक्षा व्यक्त की है कि आगामी छमाही में औसतन 10 हजार रूपये प्रति माह प्राप्त करने वाली कम से कम 500 आशायें होंगी। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने वाली आशाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इसी प्रकार मेहनत से कार्य करती रहें और अपने परिवार को सुदृढ़ बनाने में सहयोग प्रदान करती रहें।
  • कार्यक्रम के दौरान माह अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 के मध्य 10 हजार रूपये से अधिक औसत मासिक मानदेय प्राप्त करने वाली 95 आशाओं को रेफ्रिजरेटर पुरस्कार के रूप में प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में कार्यरत आशाओं में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार स्वरूप धनराशि प्रदान की गई। इस प्रकार कुल 45 आशाओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार स्वरूप धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। विकास खण्ड में प्रथम स्थान हेतु 5000, द्वितीय स्थान हेतु 2000 तथा तृतीय स्थान हेतु 1000 रूपये पुरस्कार धनराशि के रूप में दिए गये। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रति माह औसतन सबसे अधिक धनराशि प्राप्त करने वाली शीर्ष 05 आशाओं में श्रीमती पिंकी, सब सेन्टर मिढाकुर, विकास खण्ड बिचपुरी, श्रीमती गीता सारस्वत सब सेन्टर मिढाकुर, विकास खण्ड बिचपुरी, श्रीमती गुड़िया देवी सब सेन्टर खेड़िया, विकास खण्ड सैंया, श्रीमती अविलेश देवी सब सेन्टर उत्साना, विकास खण्ड पिनाहट तथा श्रीमती ममता देवी सब सेन्टर सैंया, विकास खण्ड सैंया हैं।
  • उक्त अवसर पर एडी स्वास्थ्य डा0 चन्द्र शेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, डा0 एस0एम0 प्रजापति, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एमओआईसी, श्री नवीन गौतम, श्री दिगम्बर सिंह धाकरे, पार्षद श्री गौरव शर्मा, श्री रोहित कत्याल सहित भारी संख्या में आशायें तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed