अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ताज नेचर वॉक (मियावॉकी स्थल) पर योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन। योगा विशेषज्ञ द्वारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिये आसन और श्वास अभ्यास कराया गया तथा योग से निरोग रहने की दी जानकारी
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ताज नेचर वॉक (मियावॉकी स्थल) पर योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
योगा विशेषज्ञ द्वारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिये आसन और श्वास अभ्यास कराया गया तथा योग से निरोग रहने की दी जानकारी।
आगरा.21.06.2024/आज ताज नेचर वॉक आगरा (मियावॉकी स्थल) पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री आदर्श कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में योगा विशेषज्ञ श्रीमती अलका दुआ द्वारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न आसन और श्वास अभ्यास कराये गये तथा योग द्वारा निरोग रहने के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी० प्रभाकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन आगरा, डा0 अनिल कुमार पटेल वन संरक्षक आगरा वृत्त आगरा, श्रीमती दिशा सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी आगरा शहर एवं स्वयं सेवी संस्थायें, ताज फोटोग्राफी क्लब, ताज साईकलिंग, पारिजात फाउण्डेशन के प्रतिनिधि, वनकर्मी आदि उपस्थित रहे तथा योगा किया गया।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती