Thu. Dec 12th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

विद्युत आपूर्ति से तंग किसानों ने किया गोकुल बिजली घर का घेराव* 

*विद्युत आपूर्ति से तंग किसानों ने किया गोकुल बिजली घर का घेराव*

भाकियू टिकैत के पदाधिकारी रहे मौजूद

गोकुल –: दिनांक 21 जून 2024 को जनपद मथुरा की 33केवीए के गोकुल बिजली घर का घेरा विद्युत उपभोक्ताओं ने बदहाल विद्युत आपूर्ति से तंग आकर कर दिया। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति न होने के चलते पेयजल की समस्या जटिल रूप धारण कर चुकी है पेयजल की समस्या के चलते जनजीवन त्रस्त हो चुका है। ना पशुओं के पीने के लिए पानी मिल पा रहा है ना आम जनमानस के लिए पानी मिल पा रहा है जिसके कारण कई पशु बीमार हो चुके हैं। पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण पशु पक्षी व आम जनमानस तड़प तड़प कर प्राण त्यागने की कगार पर है। बदहाल विद्युत व्यवस्था के लिए स्वयं विद्युत विभाग जिम्मेदार है।बैठक की अध्यक्षता सियाराम यादव व संचालन गणेश तोमर ने किया।किसान उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुएभाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता व मध्यप्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार व ललित शर्मा प्रबक्ता आगरा मंडल द्वारा लिखित व मौखिक रूप से कई बार विद्युत विभाग को विभाग की कमियों से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से जो लाइन पेड़ों से होकर के निकल के जा रही हैं उनकी कटनी छटनी की बात कही गई, जन्हा पेड़ो से होकर लाइन गुजर रही है बहा इंसुलेटेड तार की बात कही गई ,पीटीव्वलू के जर्जर तारों की बात कही गई, आए दिन पंच केवलों में हो रहे धमाके के लिए पंच केवल की गुणवत्ता की बात कही गई जो गांव-गांव पड़ी हुई है,दौलतपुर चौपाल से बरौली लगभग 7किलोमीटर 33केवीए डबल सर्किट लाइन,220 केवीए गोकुल बिजली घर से निकलने वाली 33 केवीए बलदेव सेकंड वे के लिए जगह पर्याप्त न होने के चलते दूर जाकर लगभग 700 मीटर 300एमएम की स्पेयर केबल की ब्याबस्थ की जो अब बदहाल व जर्जर हे जिसके चलते 33 केवीए ब्रेक डाउन होती रहती है। स्पेयर केबल बदलने के लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन विभाग के कानों में एक बार भी इन बिंदुओं को लेकर के जू तक नहीं रेंग रही है,किसानों के नलकूप जो उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री कर रखे है लेकिन फिर भी किसान उपभोक्ताओं को 30000 रुपए तक के नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है।जिलाध्यक्ष मथुरा धर्मवीर चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान वविधुत उपभोक्ताओं को एक जुट होकर संघर्ष करना होगा।गांव गांव टोली बनाकर जाना होगा और संगठन बिस्तर कर संघर्ष करना होगा।इस संघर्ष में भाकियू टिकैत उपभोक्ताओं का हर स्तर पर सहयोग करेगी। चौ धर्मवीर सिंह ने जनपद में शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व मथुरा शासन / प्रशासन का होगा। मौके पर आक्रोशित किसानों ने बिजलीघर की तालाबंदी कर दी सूचना मिलते ही पंचायत में je रूपनारायन मय पुलिस बल के साथ पहुंचे। आक्रोशित किसानों ने व बिधुत उपभोक्ता ने je को बंधक बनाया। सूचना पर उपखंड अधिकारी राया अरविंद कुमार थानाध्यक्ष महावन रंजना सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुच किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित किसानों ने एक न सुनी।

इस अवसर पर प्रमुख महासचिव आगरा मंडल जगदीश परिहार,महासचिव राकेश,महिला जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा,जिला महासचिव गणेश तोमर,जिला प्रमुख महासचिव धीरी सिंह,वरिष्ठ कार्यकर्ता राजवीर नेता जी,जिला संयोजक चंद्रपाल सिंह,जिला प्रचार मंत्री हरिओम यादव,तहसील अध्यक्ष मांट शक्तिपाल,तहसील अध्यक्ष महावन रामगोपाल तोमर,ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव निरेश कोयड़,मीडिया प्रभारी महेश,गुड्डू चौधरी,श्रीपाल यादव,अखिलेश यादव,छत्रपाल यादव ,मोहन सिंह,राजन सिंह,श्यामू,योगेश यादब,गौरब यादब,सुनील यादब सहित किसान सरदारी मौजूद रही।

LIVE FM

You may have missed