Thu. Dec 26th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

लोकसभा निर्वाचन 19-फतेहपुर सीकरी में 09 प्रत्याशी एवं 18-आगरा(अ0जा0) में 11 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित, लोकसभा निर्वाचन 19-फतेहपुर सीकरी में 01 आवेदन हुआ वापस।

  • लोकसभा निर्वाचन 19-फतेहपुर सीकरी में 09 प्रत्याशी एवं 18-आगरा(अ0जा0) में 11 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित, लोकसभा निर्वाचन 19-फतेहपुर सीकरी में 01 आवेदन हुआ वापस।
  • आगरा.22.04.2024/अपर जिलाधिकारी(नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि आज लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिये संवीक्षा के उपरान्त पूर्ण पाये गये नामांकन पत्रों के सापेक्ष नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर्स द्वारा चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की उपस्थिति में की गई।
  • लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में रिटर्निंग ऑफिसर्स/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा मा0 प्रेक्षक श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार की उपस्थिति में निर्दलीय प्रत्यासी श्री राकेश कुमार ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है, जिसके उपरान्त लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राजकुमार चाहर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रामनाथ सिंह सिकरवार को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पं0 रामनिवास शर्मा को हाथी, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया पार्टी के प्रत्याशी श्री गिर्राज सिंह धाकरे को बाँसुरी, राष्ट्रीय जन संचार दल के प्रत्याशी श्री वेद प्रकाश को बैटरी टार्च, भारतीय मजदूर जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती संगीता तोमर को गन्ना किसान, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री होतम सिंह निषाद को हॉकी और बॉल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री कल्लन कुम्हार को पानी का जहाज व डा0 रामेश्वर सिंह को चारपाई चुनवा चिन्ह आवंटित किया गया।
  • लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा(अ0जा0) में रिटर्निंग ऑफिसर्स/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा मा0 प्रेक्षक श्री वरूण रंजन की उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह आवंटन किये गये, जिसमें बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती पूजा को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सत्यपाल सिंह बघेल को कमल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री सुरेश चन्द कर्दम को साइकिल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी श्री आराम सिंह को फलों की टोकरी, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी श्री कुलदीप कुमार को केतली, आदर्श समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री चन्द्रपाल को छड़ी, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री जितेन्द्र गौतम को बिस्कुट, भारतीय मजदूर जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सर्वेश कुमार को गन्ना किसान, निर्दलीय प्रत्याशी श्री अम्बेडकरी हसनूराम अम्बेडकरी को क्रेन, श्रीमती पूजा को अलमारी एवं श्री महेन्द्र सिंह को चारपाई चुनाव चिन्ह अवंटित किया गया।   

LIVE FM

You may have missed