Sun. Sep 8th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आरबीएस, आगरा कॉलेज(विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कालेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

  • पीठासीन अधिकारियों तथा पी-1 का प्रथम दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न, कुल 6959 कार्मिकों में 301 रहे अनुपस्थित
  • प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे, अनुपस्थित,छूटे कर्मचारियों का प्रशिक्षण 09 अप्रैल को होगा संपन्न, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों को उपस्थित होने का होगा ये अंतिम मौका,तत्पश्चातअनुपस्थित कर्मचारियों की सूची बनाकर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस में एफआईआर कराई जाएगी दर्ज- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
  • आरबीएस, आगरा कॉलेज(विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कालेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • आगरा.06.04.2024/आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्विघ्न, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारियों तथा पी-1 का प्रथम दिन का प्रशिक्षण आरबीएस, आगरा कॉलेज(विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कालेज में दो पालियों में, जिसमें प्रथम पाली प्रातः 09 से मध्यान्ह् 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह् 02 बजे से सायं 05 बजे तक मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।  
  • प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी आगरा कॉलेज(विधि संकाय), जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पालियों में कुल 2100 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें प्रथम पाली में 43 व द्वितीय पाली में 44 कुल 87 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
  • प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी आरबीएस, कालेज उप निदेशक, कृषि ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पालियों में कुल 3300 पीठासीन व पी-1 अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें प्रथम पाली में 34 व द्वितीय पाली में 61 कुल 95 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
  • प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी सेंट जॉन्स कालेज, जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पालियों में कुल 1559 पीठासीन व पी-1 अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें प्रथम पाली में 25 व द्वितीय पाली में 94 कुल 119 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
  • आरबीएस, आगरा कॉलेज(विधि संकाय) तथा सेंट जॉन्स कालेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने निरीक्षण किया व प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को मतदान केन्द्र पर समस्त मतदान प्रक्रिया, ईवीएम का संचालन आदि को अच्छी तरह समझने और यदि कोई बात समझ नहीं आ रही हो तो प्रशिक्षकों से स्पष्ट कर लेने के निर्देश दिए तथा निर्वाचन की समस्त व्यवस्थाओं को पारदर्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न कराने को निर्देशित किया।
  • जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे, अनुपस्थित,छूटे कर्मचारियों का प्रशिक्षण 09 अप्रैल को कराने के निर्देश दिए, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों को उपस्थित होने का ये अंतिम मौका होगा,तत्पश्चातअनुपस्थित कर्मचारियों की सूची बनाकर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए जाने के कड़े निर्देश दिए

LIVE FM

You may have missed