नगर शिकोहाबाद में स्थित अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में नौवें रक्त शिवर का किया गया आयोजन
पूरा मामला नगर शिकोहाबाद में स्थित अग्रवाल पंचायती धर्मशाला गढैया मोहल्ला से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 31 3.2024 को
शिकोहाबाद। नगर में सामाजिक कार्यो को समर्पित जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नौवां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला मौहल्ला गढैया पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक एंव समाजसेवी डॉक्टर संजीव माथुर, अश्वनी ठाकुर, संजीव लाला, अतीश राठौर, सुरेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल द्वारा भारत माता के आगे दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर संजीव माथुर ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान करना आज के समय में अति आवश्यक है क्योंकि रक्तदान करने से आपको कई फायदे होते हैं रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि शरीर में स्फूर्ति आती है। वही संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। जिससे उनकी जान बचाई जा सके। साथ ही समिति द्वारा शिकोहाबाद नगर में निशुल्क ऑक्सीजन सेवा भी प्रदान की जा रही है । रक्तदान शिविर में समाज की कई संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला। शिविर में रक्तदान करने वालों की भीड़ लगी रही। जिसमें 134 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समिति द्वारा सभी रक्तदानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही वर्ष 2023 में रक्तदान करने वाले रक्त दान दाताओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनु अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जनकल्याण सेवा समिति की महिला विंग का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में समिति के अवनीश गोयल , सुनील गोयल, मोहित अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, पंकज वर्मा, मनु अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, दीपक पांडे, अंकुर अग्रवाल, रोहित वर्मा, विपुल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, रवि वंसल, नीरू तोमर तथा महिला समिति संस्था की गुंजन अग्रवाल, आभा अग्रवाल, वंदना तोमर, पूजा जैन, पूजा टंडन, ज्योत्सना जैन, मीनू अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, प्रिया तोमर एंव सभी पदाधिकारियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक