ज्वाइंट सेक्रेटरी, संस्कृति मंत्रालय श्री गुरमीत सिंह चावला जी ने किया ताजमहल का स्थलीय निरीक्षण।
टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी,
टिकट हेतु वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था इत्यादि करने के दिये निर्देश।
आगरा.27.03.2024/आज ज्वाइंट सेक्रेटरी, संस्कृति मंत्रालय श्री गुरमीत सिंह चावला जी ने जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी जी के साथ ताजमहल के आस-पास, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
ज्वाइंट सेक्रेटरी ने सर्व प्रथम ताजमहल पहुंचे, जहां टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, मौके पर बताया गया कि टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगती हैं तथा अव्यवस्था रहती है, ज्वाइंट सेक्रेटरी द्वारा टिकट हेतु 05 वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, पर्यटकों के लिए उपयुक्त बैठने व लाइन में लगे लोगों के लिए छाया की व्यवस्था करने, ताज के आस-पास संपूर्ण रूट पर एंट्री, एग्जिट, टिकट काउंटर इत्यादि की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने, पेयजल प्वाइंट बढ़ाने तथा ताजमहल के आस-पास नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर नगर आयुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री वेद सिंह चौहान एवं एसीपी ताज सुरक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*