Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

 

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

 

प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियो ंमें कुल 237 अभ्यर्थियों का किया गया चयन, मेले में रोजगार प्राप्त 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तथा 20 सफल प्रशिक्षार्थियो को किये गए प्रमाण पत्र वितरण।

 

आगरा.20.01.2024/आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन ब्लॉक खंदौली के भवानी सिंह इण्टर कॉलेज खंदौली में किया गया। मुख्य अतिथि आशीश शर्मा, ब्लाक प्रमुख खंदौली आगरा, ब्रज मोहन धनगर, जिला पंचायत सदस्य ब्लाक खंदौली आगरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित समस्त युवाओं को मेले में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में साक्षात्कार करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि उ0 प्र0 सरकार बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसक श्रखंला में जनपद आगरा के समस्त विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन किये जा रहे हैं। श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन दिया। श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मेले में प्रतिभाग करने आये समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सुनील कुमार ने किया व बताया कि वृहद रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु तकनीकी एवं गैर तकनीकी सेवा प्रदाता द्वारा भर्ती हेतु शिक्षित युवा बेरोजगार, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के प्रशिक्षित कुल 517 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 10 नियोजकों-राम तरंग ओरगनाइजेशन, टी.डी.एस. यूनाइटिड गु्रप, अलाइन्स जॉब्स प्रोवाइडर्स, टी.एल.डी. सर्विसिज़, गु्रप वन सिक्योरिटी, साइन्टीफिक सिक्योरिटी सर्विसिज़, प्रोमार्क फयूज़न लिमिटिड, हिन्दुस्तान गु्रप ऑफ इन्डसटीज़, के.के एन्टरप्राइजेज़, सोविट्रोन, आदि कम्पनीयो ंद्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियो ंमें कुल 237 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एंव मेले में रोजगार प्राप्त 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व 20 सफल प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र वितरण किये गए। अमित कुमार धाकरे, जिला कौशल प्रबंधक ने बताया कि अगला विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला दिनांक-23.01.2024 को ब्लॉक अचनेरा के चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, फतेहपुर सीकरी रोड़ किरावली, आगरा में आयोजित किया जाएगा।

आयोजित वृहद रोजगार मेले में अमित कुमार धाकरे, जिला कौशल प्रबंधक, रविन्द्र सिंह तोमर ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, उपस्थित थे।

LIVE FM

You may have missed