नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया की मानक से अधिक ऊंचाई पर व्यापारियों ने किया विरोध
फतेहाबाद /आगरा । फतेहाबाद के अंबेडकर चौक पर जल निकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया की मानक से अधिक ऊंचाई पर व्यापारियों ने इसका विरोध किया।
इसके बाद अवर अभियंता ने मौके पर जाकर इसको ठीक कराये जाने का आश्वासन दिया है ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या भी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत फतेहाबाद द्वारा फतेहाबाद के अंबेडकर चौक पर जल निकासी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए सड़क काटकर एक पुलिया का निर्माण कराया गया था ।
बुधवार को हुए निर्माण के बाद पुलिया की ऊंचाई मानक से काफी अधिक कर दी गई, जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता। पुलिया के निर्माण होने के साथ ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया तथा इसकी शिकायत एसडीएम फतेहाबाद से की।
एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत के अवर अभियंता स्नेह कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा पुलिया को करीब 6 इंच कम करने का आश्वासन देकर लोगो के विरोध को शांत कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिया की ऊंचाई कम कर दी जाएगी। जिससे लोगो को दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद ही व्यापारियों का विरोध शांत हो सका।
कासिम मलिक रिपोर्टर
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*