श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल बना चैंपियन।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ में क्रिकेट मैच खेला गया ।स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया ।पहला मैच अलीगढ क्रिकेट स्कूल और श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच 30 ओवर मैच खेला गया। ऐ सी एस बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में सभी विकेट खो कर 109 रन बनाए जिसमे ऋषभ 35 , शिवम राजपूत 21, हर्ष शर्मा 16 रनो का योगदान दिया ।श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल गेंदबाजी करते हुए नमन गुप्ता 6 विकेट ,अथर्व वार्ष्णेय 2 विकेट ,आयुष विक्रम 1, युवी 1 विकेट ।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 112 रन बनाए जिसमे यश वर्मा 18 रन,पवन 16 रन ,युवी 18 रन ,विहान पवरेजा 15 रनो का योगदान दिया।अलीगढ क्रिकेट स्कूल गेंदबाजी करते हुए हर्ष 2 ,शिवंम 2 विकेट लिए ।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
दूसरा मैच श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल एवं डायनामिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।डायनामिक क्रिकेट अकादमी बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट से 113 रन बनाए जिसमे दिपांशु अग्रवाल 48 रन ,हिमांशु 11 रन ,निशांत 10 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल की ओर से पवन कुमार 4 विकेट ,जितेंद्र कुमार 3 विकेट ,हिमांशु 1 विकेट लिए।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल 19 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन बना लिए जिसमे यश वर्मा 52 रन ,रोहित कुमार 34 रन ,तरुन उपाध्याय 11 रनो का योगदान दिया।डायनामिक क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श 3 विकेट ,राहुल कुमार 3 विकेट लिए।
श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया।
इस मौके पर श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी कोच रिंकू दीक्षित उपस्थित रहे।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*