Fri. Nov 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

बहुउद्देशीय जागरूकता कार्यक्रम के साथ मनाया गया जनआधार कल्याण समिति के संस्थापक का जन्मदिवस श्री हरे लाल इण्टर कॉलेज में समाज सेवी का आयोजित किया गया बहुउद्देशीय कार्यक्रम

 

बहुउद्देशीय जागरूकता कार्यक्रम के साथ मनाया गया जनआधार कल्याण समिति के संस्थापक का जन्मदिवस श्री हरे लाल इण्टर कॉलेज में समाज सेवी का आयोजित किया गया बहुउद्देशीय कार्यक्रम

फिरोजाबाद । यातायात माह एवं जनआधार कल्याण समिति संस्थापक व सचिव प्रवीन कुमार शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा चर्चित फाउंडेशन एवं मोहित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सहित जनपद के महिला कल्याण विभाग, जिला क्षय रोग विभाग, पुलिस विभाग, जिला निर्वाचन विभाग के समंवय से तहसील शिकोहाबाद के शेखुपुर, हाथवंत स्थित श्री हरेलाल इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, मतदाता जागरूकता अभियान, मिशन शक्ति फेज 4, मिशन जागृति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, सभी ने एकजुट होकर देश में स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित एवं नवीन सड़क संस्कृति विकसित करने के साथ साथ नदियों व तालाबों को प्रदूषण मुक्त तथा जनपद को हरा भरा, व्यवस्थित, स्मार्ट एवं टीबी व अन्य संचारी रोगों से मुक्त और युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया और गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बनने का संकल्प लिया। इस दौरान चर्चित फाउंडेशन एवं विद्यालय परिवार ने वर्थ डे केक मंगाकर और अतिथियों द्वारा उपहार स्वरूप दिए गए वृक्षों को रोपित करते हुए जनआधार कल्याण समिति संस्थापक व सचिव प्रवीन कुमार शर्मा का जन्म दिवस मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कु. पायल एवं कु. गायत्री ने हरे भरे वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट कर बहुउद्देशीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज सेविका अंजुली वर्मा ने पैम्फलेट वितरण करते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1098 के साथ साथ दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर के विषय में विस्तृत जानकारी दी।जिला क्षय रोग केंद्र फिरोजाबाद से पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने जनपद की 20% आबादी पर 23 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 तक चलाए जा रहे “घर-घर रोगी खोज अभियान” के विषय में विस्तार से बताते हुए टीबी रोग के लक्षण और सावधानियों के प्रति जागरूक किया। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने समस्त छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि, वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जनपद में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के लिए फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए 2 और 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विशेष शिविर के विषय में बताया। थाना खैरगढ़ प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सोलंकी ने छात्र छात्राओं को मिशन ऑपरेशन जागृति और साइबर क्राइम के विषय में विस्तार से बताते हुए निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर डॉयल 112, 1090, 1930 आदि के विषय में जागरूक किया। चर्चित फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि योजना के विषय में विस्तार से बताते हुए यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से चर्चित फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह एवं इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विश्वदीप सिंह सहित कु.वीनू यादव, कु.अंजली यादव, कु.शिवानी, कु.लवली, कु.लक्ष्मी, कु.राधा, कु.लवी व अन्य छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed