उत्तराखण्,हल्द्वानी
3/8/2023
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क जाँच चिकित्सा शिविर का किया आयोजन तथा दवाओं का किया निःशुल्क वितरण।सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ रेनूशरण की अध्यक्षता में पूज्य नीय माता जी सरवती देवी की छठी पुन्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क जांँच चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक बंसीधर भगत , संयुक्त निदेशक फौरेंसिक सांइस लेबोरेट्री रूद्रपुर डॉ. दयाल शरण , प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा डॉ सी.पी.भैंसोड़ा,सचिव धीरज शरण द्वारा रिबन काट कर ,तथा विशिष्ठ अतिथि विधायक सुमित हृदेश,महापौर हल्द्वानी मेयर डॉ.जोगेंद्र रौतेला,डॉ.बीना बोरा, डॉ.अखिलेश शुक्ला,डॉ शर्मा, डॉ इकराम सेफ,डॉ एम.सी.रिखाड़ी द्बारा दीपप्रज्वलन कर किया। शिविर में आसपास और दूरदराज के 278 मरीज लाभान्वित हुये।सात मेडिकल चिकित्सकों, दंतरोग विशेषज्ञ, परामर्शदाता,नैत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, तथा फिजीयोथैरेपी न्यूरो सर्जन आदि की उपस्थिति में मरीजों की जांच और दवाओं का निःशुल्क वितरण किया।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने ट्रस्ट संस्थापक डॉ.रेनूशरण की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरहा सेवा भाव से किया गया कार्य डॉ.रेनू का समाज में बहुत सराहनीय योगदान है।शिविर समापन समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और स्वास्थ्य चिकित्सकों को मोमैंटो व सॉल उढ़ा कर तथा समाज सेवी व पत्रकारों को सार्टिफिकेट मोमैंटो भेंटकर सम्मानित किया।संस्थापक डॉ रेनू शरण ने अथितियों का आभार प्रकट किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर संतोष शर्मा,आशीष भटनागर, अल्का रस्तौगी, अभिषेक, योगेंद्र साहु,हरिश,प्रेम,बलराम, पुष्पा,मनीष विष्ट,मंडल तथा शहर के सम्मानित जन उपस्थित रहे।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*