आगरा मे रुद्रा एंटरटेनमेंट एन्ड इवेंट्स एवं संकल्प सेवा संस्था द्वारा आयोजित होने जा रहे ताज आइकॉन-2 का पोस्टर आगरा की प्रथम नागरिक श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह (महापौर) द्वारा अपने आवास विकास स्तिथ निवास पर किया गया।
विमोचन से पूर्व महापौर का स्वागत माला,पटका पहना कर एवं बुके भेंट कर किया गया।
अपने संबोधन में श्रीमती हेमलता जी ने कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारत की प्रतिभाओं के विकास की सोच एवं अनेकों योजनाएं हैं।ताज आइकॉन-2 भी आगरा की प्रतिभाओं को नए पंख लगा कर उन्हें मंच प्रदान करेगा।ओर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए वह स्वयं 16 जुलाई को कार्यक्रम में उपस्तिथ होकर शुभकामनाएं देंगी।रुद्रा इवेंट एवं संकल्प सेवा संस्था को शुभकामनाएं दीं।
रुद्रा इवेंट के निदेशक आशीश लवानियांने बताया कि ताज आइकॉन-2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन आगामी 16 जुलाई को बैम्बू रिसोर्ट,फतेहाबाद रोड, आगरा में किया जा रहा है।जिसमें दिल्ली,नोएडा,मथुरा,फ़िरोज़ाद से भी मॉडल प्रतिभाग करेंगी।
संकल्प के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि ताज आइकॉन-2 में 4 केटेगिरी,किड्स,बॉयज,गर्ल्स एवं मिसेज हैं।प्रत्येक केटेगिरी में प्रथम,रनरअप का चयन कर उन्हें क्राउन एवं बेजेस से सम्मानित किया जाएगा।एवं चुनी हुई प्रतिभाओं को बड़े मंच,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान कर, प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यक्रम में संकल्प के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित,रुद्रा इवेंट के निदेशक आशीष लवानियां,दीप बघेल,अभिषेक जैन,दिव्या पांडे,रंजीत सिंह,दीपक कुशवाह,पायल सोनी एवं गोपाल गुप्ता रहे।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*