श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भगवान के 24 अवतारों का वर्णन सुन भावुक हुए श्रद्धालु
सुल्तानपुर बल्दीराय ब्लाक के जरईकला में श्री शिवपाल सिंह महंत के यहाँ चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक पंडित श्री शिवम शुक्ल शास्त्री जी महाराज द्वारा शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि “नारद जी के कहने पर पार्वती जी ने भगवान शिव से पूछा कि उनके गले में जो मुंडमाला है वह किसकी है तो भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं बल्कि स्वयं पार्वती जी के हैं। हर जन्म में पार्वती जी विभिन्ना रूपों में शिव की पत्नी के रूप में जब भी देह त्याग करती शंकर जी उनके मुंड को अपने गले में धारण कर लेते पार्वती ने हंसते हुए कहा हर जन्म में क्या मैं ही मरती रही, आप क्यों नही ? शंकर जी ने कहा हमने अमर कथा सुन रखी है पार्वती जी ने कहा मुझे भी वह अमर कथा सुनाइए शंकर जी पार्वती जी को अमर कथा सुनाने लगे। शिव-पार्वती के अलावा सिर्फ एक तोते का अंडा था जो कथा के प्रभाव से फूट गया उसमें से श्री सुखदेव जी का प्राकट्य हुआ कथा सुनते सुनते पार्वती जी सो गई वह पूरी कथा श्री सुखदेव जी ने सुनी और अमर हो गए शंकर जी सुखदेव जी के पीछे उन्हें मृत्युदंड देने के लिए दौड़े। सुखदेव जी भागते भागते व्यास जी के आश्रम में पहुंचे और उनकी पत्नी के मुंह से गर्भ में प्रविष्ट हो गए। 12 वर्ष बाद श्री सुखदेव जी गर्व से बाहर आए इस तरह श्री सुखदेव जी का जन्म हुआ।कथा व्यास जी ने बताया कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कथा व्यास जी बताया के अब घर में बड़े बुजुर्गो का सम्मान खत्म हो रहा है और बताया कि राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं। कथा व्यास जी ने उन्होंने कहा कि भागवत के चार अक्षर इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है। इसके साथ साथ भागवत के छह प्रश्न, निष्काम भक्ति, 24 अवतार श्री नारद जी का पूर्व जन्म, परीक्षित जन्म आदि का वर्णन किया | कथा व्यास जी ने बताया कि दुख में ही तो गोविन्द का दर्शन होता है। जीवन की अन्तिम बेला में दादा भीष्म गोपाल का दर्शन करते हुये अद्भुत देह त्याग का वर्णन किया। साथ साथ परीक्षित को श्राप कैसे लगा तथा भगवान श्री शुकदेव उन्हे मुक्ति प्रदान करने के लिये कैसे प्रगट हुये इत्यादि कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। इस अवसर पर मुख्य यजमान शिवपाल सिंह महंत वैभव सिंह, सचिन सिंह, राकेश सिंह, राम दुलार सिंह सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*