Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे नवनिर्मित थाना बमरौली कटारा पुलिस कमिश्नरेट पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ का हुआ सौंदर्य करण कार्य का लोकार्पण डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा के द्वारा पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ का किया लोकार्पण

आगरा मे नवनिर्मित थाना बमरौली कटारा पुलिस कमिश्नरेट पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ का हुआ सौंदर्य करण कार्य का लोकार्पण

डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा के द्वारा पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ का किया लोकार्पण

रामबाबू सिह पुत्र मनोहर सिंह के द्वारा पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ जगह का निर्माण कर पुलिस विभाग को 1983 मैं की थी संप्रेम भेंट

क्षेत्र अधिकारी फतेहाबाद सौरव सिंह के गरिमामई अवसर पर उपायुक्त पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने पुलिस चौकी बिषैहरी भाड़ के सौंदर्य करण कार्य का किया लोकार्पण

आगरा जनपद के नवनिर्मित थाना बमरौली कटारा पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ का डीसीपी पूर्वी जोन के द्वारा किया गया सौंदर्य करण कार्य का लोकार्पण एसीपी फतेहाबाद के गरिमामई के शुभ अवसर पर थाना अध्यक्ष विकास राणा एवं विषैरी भाड़ पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह के द्वारा पुलिस चौकी विषैरी भाड़ के सौंदर्य करण कार्य का लोकार्पण किया गया जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रामबाबू पुत्र मनोहर सिंह ने अपनी जगह मैं निर्माण कराकर 1983 में पुलिस प्रशासन को संप्रेम जगह भेंट की थी जिसमें पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ के नाम रही कुछ समय बाद पुलिस प्रशासन की कमी होने के कारण पुलिस चौकी 6 साल बंद पड़ी रही कुछ समय पहले रामबाबू सिंह के पुत्र के अथक प्रयासों से दोबारा पुलिस चौकी बिषैरी भाड़ को स्थापित किया गया जिसका आज सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण हुआ वही ग्रामीणों ने एवं क्षेत्रीय प्रधानों ने भी भाग लिया जिसमे पूर्व प्रधान गिर्राज सिंह पूर्व प्रधान ठाकुर नीरू डॉक्टर समाजसेवी अतुल कुलश्रेष्ठ प्रधान बलदेव सिंह प्रधान जितेंद्र सिंह प्रदीप शर्मा कालू राणा रामकुमार तिवारी रमन गुप्ता उपस्थित रहे

LIVE FM

You may have missed