आगरा मे झूलेलाल शंकर ग्रीन हाइट्स परिवार ताजनगरी द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ वरुण देवता ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
प्रसिद्ध गायकर किशोर हीरानी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की मनोहारी सिंधी गीतों की धुन ने सभी का मन मोह सभी ने झूलेलाल साई के पिड में झूमते नाचते दओका सिंधी डांस पर डांडिया किया
सर्वप्रथम पंडित मुरलीधर महाराज विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सभी शंकर ग्रीन परिवार समित द्वारा भगवान झूलेलाल जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर ज्योति प्रज्वलित की उत्साह से भरपूर कार्यक्रम में चलते फिरते हजारों राहगीरों को प्रसाद का भोग लगा कर सिंधी लजीज व्यजन दाल पकवान, मीठे तहरी कुवर चावल छोले का मिल्क रोज वितरण कर पुण्य कमाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरधारी लाल भक्तयानी,श्याम भोजवानी,तीरथदास,महक लालवानी,आदि उपस्थित रहे
इष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती पर डांडिया महोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम की रही धूम
शंकर ग्रीन परिवार समित द्वारा भगवान झूलेलाल जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर ज्योति प्रज्वलित की
कार्यक्रम में चलते फिरते हजारों राहगीरों को प्रसाद वितरण किया
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*