Mon. Dec 23rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे झूलेलाल शंकर ग्रीन हाइट्स परिवार ताजनगरी द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ वरुण देवता ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया

आगरा मे झूलेलाल शंकर ग्रीन हाइट्स परिवार ताजनगरी द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ वरुण देवता ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया

प्रसिद्ध गायकर किशोर हीरानी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की मनोहारी सिंधी गीतों की धुन ने सभी का मन मोह सभी ने झूलेलाल साई के पिड में झूमते नाचते दओका सिंधी डांस पर डांडिया किया

सर्वप्रथम पंडित मुरलीधर महाराज विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सभी शंकर ग्रीन परिवार समित द्वारा भगवान झूलेलाल जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर ज्योति प्रज्वलित की उत्साह से भरपूर कार्यक्रम में चलते फिरते हजारों राहगीरों को प्रसाद का भोग लगा कर सिंधी लजीज व्यजन दाल पकवान, मीठे तहरी कुवर चावल छोले का मिल्क रोज वितरण कर पुण्य कमाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरधारी लाल भक्तयानी,श्याम भोजवानी,तीरथदास,महक लालवानी,आदि उपस्थित रहे

इष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती पर डांडिया महोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम की रही धूम

शंकर ग्रीन परिवार समित द्वारा भगवान झूलेलाल जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर ज्योति प्रज्वलित की

कार्यक्रम में चलते फिरते हजारों राहगीरों को प्रसाद वितरण किया

LIVE FM

You may have missed