फर्जी परीक्षा देते हुए कक्ष निरीक्षक ने युवती को पकड़ा, मुकदमा दर्ज शमसाबाद। कस्बा स्थित एक विद्यालय में कक्ष निरीक्षक ने हाई स्कूल की फर्जी परीक्षा देते हुए एक युवती को पकड़ लिया। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा थाने में शिक्षिका और छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है ।
कस्बा स्थित श्रीमती भगवती देवी इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर कराए जा रहे थे। एक छात्रा के हस्ताक्षरों में गड़बड़ दिखने पर छात्रा की जांच पड़ताल शुरू की। कक्ष निरीक्षक की जांच पड़ताल में एक विद्यालय की शिक्षिका अपनी ही छात्रा की परीक्षा दे रही थी। श्रीमती भगवती देवी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक हरी बाबू शर्मा व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक मुस्तफा खान द्वारा थाने में शिक्षिका और छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक हरी बाबू शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए सुबह की पाली में विद्यालय के कक्ष संख्या दो में अनुक्रमांक संख्या 1230015630 छात्रा सोनिया तोमर पुत्री दिनेश चंद्र तोमर के स्थान पर गुलकंदी देवी इंटर कॉलेज शमसाबाद की शिक्षिका रितु परीक्षा देने आई थी। कक्ष निरीक्षक द्वारा छात्रा के कॉपी पर हस्ताक्षर करते समय संदेह होने पर पूछताछ की तथा मामले की जानकारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को दी। जहां मौका पाकर शिक्षिका रितु विद्यालय से भाग गई। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक हरी बाबू शर्मा द्वारा छात्रा सोनिया तोमर व शिक्षिका ऋतु के खिलाफ थाना शमसाबाद में प्रार्थना पत्र दे दिया है तथा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक