आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंडी में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही पलों में पूरी बसई मंडी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।।Bघटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
यह पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई मंडी का है। बसई मंडी में फल और सब्जी दोनों की मंडियां लगती हैं। रात लगभग 12:00 बजे के आसपास बसई मंडी में अचानक से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरी बसई मंडी में भगदड़ मच गई। बसई मंडी में ठेल ढकेल खड़ी हुई थी और दुकानें भी लकड़ी से बनी हुई थी जिसने आग और तेजी के साथ पकड़ी कुछ क्षण में मंडी में रखा हुआ सारा सामान और दुकान जलकर खाक हो गई।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। विकराल आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली आग लगने के क्या कारण थे इसकी जांच पड़ताल होगी तब जाकर आग लगने के सही कारणों का पता लग सकेगा। की आग लगना एक हादसा था या फिर सोची समझी साजिश
इस घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह बसई मंडी में अपनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे तभी पीछे से आग लगती हुई आई और उनकी दुकानों को भी चपेट में ले लिया वह कुछ समझ पाते इतने में तो आग ने विकराल रूप देना शुरू कर दिया। लोगों ने आग बुझाने के बहुत प्रयास किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और देखते ही देखते आंखों के सामने सारी दुकानें जलकर खाक हो गई दुकान पर मौजूद लोगों ने बताया इस घटना में उनका काफी नुकसान हो गया
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक