
आगरा मे तेज रफ्तार का दिखा कहर
आगरा से फ़िरोज़ावाद की ओर जा रहे ट्रेलर ने आगे चल रहे टेंकर में मारी टक्कर
टक्कर इतनी भयाभय थी कि खुद ट्रेलर चालक क्षतिग्रष्ठ ट्रेलर में फसा जिसे ट्रेलर की चद्दर को काट काट कर बाहर निकाला
आपको बता दे यह घटना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र सैयद चौराहा कट का है मामला
ट्रेलर ने अपनी चपेट में अन्य दो गाड़ियों को भी लिया दोनों गाड़ियां फोरव्हिलर हैं दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रष्ठ हुई
थाना एत्माउद्दौला व ट्रांस यमुना थाना फोर्स मौके पर मौजूद घायल हुए चालक को निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती
More Stories
आगरा मे नगर निकाय चुनाव के सरगर्मी राजनीतिक पार्टियों में तेज होने लगी हैआम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मनीष प्रताप सिंह एडवोकेट आगरा आए
आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग
सांसद खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ संपन्न हुआ