Thu. Oct 31st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे जिला पंचायत अध्यक्ष, डा0 मंजू भदौरिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।

आगरा मे जिला पंचायत अध्यक्ष, डा0 मंजू भदौरिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, लघु सिंचाई एवं नलकूप विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता फतेहबाद, कमला नगर के उपस्थित न रहने पर मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं अगली बैठक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभाग के कार्यक्षेत्र में सड़कों की सूची, कितनी सड़के खराब है, कितनी सड़कें कच्ची हैं, कितनी सही है, कितनी किस विभाग की है, पूरा विवरण विधानसभावार एवं गांव का नाम उल्लेख करते हुए उपल्बध करायें। यह भी निर्देश दिये गये कि विधान सभावार नालों की सूची, नालों की सफाई का प्रत्येक माह का विवरण, विशेष अनुरक्षण, वार्षिक अनुरक्षण में खर्च का विवरण प्रत्येक माह की बैठक में उपलब्ध कराया जाये। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नहरों पर लगे पोलों को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सामन्जस्य स्थापित कर तत्काल हटवाया जायें एवं नहरो पर नये पोल लगाने से पहले सिंचाई विभाग की एन०ओ०सी० प्राप्त की जायें। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जायें तथा उसकी जानकारी उन्हें भी दी जाये। अगली बैठक में उपकृषि निदेशक, आगरा को भी उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि संचालित परियाजनाओं के अर्न्तगत लगाये जाने वाले नये नलकूपों की सूची उन्हें उपल्बध कराई जाये, जिससे कि नलकूप लगाने हेतु उन्हें प्रस्ताव दिया जायें। लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि संचालित याजनाओं का विवरण उन्हें उपलब्ध कराया जायें। सिंचाई खण्ड, हाथरस से एक सींचपाल द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया, जो कि बैठक के लिए अधिकृत नही थें, इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि भविष्य में बैठक में अधिशासी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता ही बैठक में प्रतिभाग करें। निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा के उपस्थित जू०ई० को निर्देश दिये गये कि नहरों की जंगल पटरी को कब्जामुक्त कराकर पटरी का सुदृढ़ीकरण कराया जायें तथा अगली बैठक में प्रगति प्रस्तुत की जायें।

LIVE FM

You may have missed