Wed. Mar 22nd, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे अंतरराष्ट्रीय परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरायख्वाजा चौकी के सामने विदेशी संस्कृति का पुतला फूंका व वैलेंटाइन डे का विरोध किया

आगरा मे अंतरराष्ट्रीय परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरायख्वाजा चौकी के सामने विदेशी संस्कृति का पुतला फूंका व वैलेंटाइन डे का विरोध किया कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मुर्दाबाद विदेशी संस्कृति मुर्दाबाद , ये नंगा नाच नही सहेंगे, नही सहेंगे के नारे लगाए व मीडिया के माध्यम से निवेदन किया जिस तरह से g 20 में आगरा शहर में तमाम विदेशी हस्तियां आई उन्होंने भारतीय संस्कृति की जो सराहना की वहीं आज के दिन युवा पीढ़ी उस पर पतीला लगाने का कार्य कर रही है आज ही के दिन पुलवामा में हमले में हमारे जवान शहीद हुए युवा पीढ़ी को चहिए की शहीद जवानों को याद किया जाए व वैलेंटाइन डे ना मना कर शहीद दिवस के रुप में मनाया जाए प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल रौनक ठाकुर ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर इस तरह से शहर के अंदर कोई भी नगा नाच करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पार्क हमारे बुजुर्ग व महिलाओं बच्चों के लिए बनाए गए हैं जहां वह व्यायाम कर सके लेकिन आज देखने को मिलता है कि उन पार्कों में जिस तरह से अश्लिलीलता फैलाई जा रही है वह ठीक नहीं है आगरा प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द बंद नहीं की गई तो ऐसे पार्कों में ताला लगाने का कार्य राष्ट्रीय बजरंग दल का कार्यकर्ता करेगा पुतला दहन में मुख्य रुप से योगेश निगम महानगर अध्यक्ष,अजय पंडित गौ रक्षा प्रमुख,मनीष कुमार जिला मंत्री, सीदीपक जायसवाल मीडिया प्रभारी ,सुमित महानगर उपाध्यक्ष ,लाला भाई मौजूद रहे l

विज्ञापन 3

LIVE FM