उत्तरप्रदेश दिवस पर भरोहिया ब्लॉक मे कार्यक्रम का आयोजन :——
आवास और शौचालय का प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया:——
गावों मे रोजगार के लिए संकुल स्तरीय संघो का गठन कर 6 लाख तक ऋण दिया गया :——
भरोहिया। आज उत्तरप्रदेश दिवस के उपलक्ष्य मे भरोहिया ब्लॉक मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर भरोहिया ब्लॉक की प्रमुख डॉ सुनीता संजय सिंह,बीडीओ अनुज कुमार और सयुक्त विकाश खंड अधिकारी मिर्जा इरफ़ान बेग ने कार्यक्रम मे सरकार के द्वारा गावों के विकाश के लिए जो योजनाए चल रही है उसकी जानकारी दी और 220 परिवारों को घर का प्रमाण पत्र और और 120 परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 120 परिवारों को शौचालय भी दिया गया।
गावों मे महिलाओ को रोजगार देने के लिए संकुल स्तरी संघो का गठन किया गया और उनका खाता खोला गया जिसके माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया। उज्वल प्रेरणा संकुल स्तरी संघ फरदहनी, उमंग प्रेरणा मड़हा ज्योति प्रेरणा संकुल संघठन, कुल तीन संघठन को ब्लॉक के माध्यम से 6 लाख का ऋण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम पर ब्लॉक के आइएसबी अजय कुमार कुशवाहा,सेक्रेटरी रितेश पाण्डेय, सुधीर पांडे, सहित और भी अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*