प्रकासनार्थ
दिनांक 23-01-2023
नेता जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग के साथ 126 मीटर तिरंगा 126 पौंड का माला से मना बोस का जन्मोत्सव
विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के सफाई के बाद गंगा जल से स्नान कराया गया। उसके पश्चात नेता जी के 126 वे जन्मोत्सव पर 126 मीटर तिरंगा पहनाने के पश्चात 126 पौंड का दिव्य माला पहना कर साथ ही 126 प्रकार की मिठाई वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि रघुवंश हिंदू के नेतृत्व में 23 जनवरी 2019 के उस मांग को दोहराया जब 11 कुंटल व 13 किलोमीटर लंबा विश्व का सबसे लंबा तिरंगा फैलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है।
कार्यक्रम में डॉ रूप कुमार बनर्जी, गुरु द्वारा प्रमुख सरदार जसपाल सिंह केंद्रीय संयोजक रघुवंश हिंदू रामदेव सिंह ,ई योगेंद्र सिंह, राधेश्याम चंद स ओमप्रकाश सिंह, अध्यक्ष दिलीप शाही, वैद्य सुरेंद्र प्रसाद हिंदू, डॉ शोभित श्रीवास्तव, डॉ सुधाकर श्रीवास्तव, कवि निर्भय निनाद गोविंद तिवारी , विजय नारायण मिश्रा इंद्रजीत सिंह चंदेल, विजय शंकर मिश्रा स्वामी डॉ विनय, आचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय गोविंद तिवारी,वीरेंद्र पांडेय के के पांडेय चंद्र किशोर शर्मा,
रघुवंश हिंदू
विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”