आगरा नगर निगम के आदेश को ठेंगा दिखाकर अपनी मनमानी चलाते दिखे ठेकेदार रोड पर भी बना रखा है अवैध पार्किंग का अड्डा
शिकायत के अनुसार, मेन रोड आगरा स्थित संजय पैलेस के आसपास के इलाकों में पिछले दिनों पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं। मोटर साइकिल पार्किंग शुल्क की रसीद पर 20 रुपए लोगों से जबरन वसूली कि जा रही है।
जब पार्किंग वसूली करने वाले से पूछा तो उसका कहना है की नगर निगम से हम लोगो को टेंडर दिया गया है चाहे गाड़ी सड़क पर क्यों ना खड़ी हो अधिशासी अभियंता नगर निगम पार्किंग से फोन पर बात करने पर स्वीकारा की कीजिए पार्किंग के नाम पर गलत कर रहे हैं और इन पर ₹10000 का जुर्माना और आगे से ऐसा ना करें और फिर भी ऐसा करते दिखे तो इनकी ठेकेदारी निरस्त कर दी जाएगी
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”