प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे आगरा, देर रात देहली गेट पर स्थित राजकुमार चाय वाले की दुकान पर कुल्हड़ की चाय का लिया आनंद, इस दौरान लोगों का लगा जमावड़ा कुमार विश्वास रविवार को आगरा में सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत रविवार शाम को आगरा आए थे। कार्यक्रम के बाद वो आगरा के कवि रमेश मुस्कार के घर पहुंचे। वहां पर उनके साथ डॉ. अनुज त्यागी, अयोध्या से आए युवा कवि रामायण धर द्विवेदी व अन्य कवि थे। वहां पर काव्य गोष्ठी के बाद सबने खाना खाया। रमेश मुस्कान ने बताया कि रात को कुमार भाई ने दिल्ली गेट पर चाय पीने की इच्छा जताई। रात करीब 12 बजे वहां पहुंचे। कुमार विश्वास को देखकर वहां पर चाय पीने वाले लोग एकत्रित हो गए। सभी ने उनके साथ सेल्फी लीं। सर्द रात में चाय की दुकान के बाहर हाथ में कुल्हड़ वाली चाय के साथ ही काव्य महफिल सज गई। युवा कवि रामायण धर द्विवेदी ने चाय पर शेर सुनाते हुए कहा कि कोई दीवार ऊंची हो रहीहै, तेरी आवाज धीमी क्यों रहती है। वो होटल था, वहां पर कौन कहता, सुनो जी… चाय ठंडी हो रही है ।इस पर कुमार विश्वास ने भी खिलखिला पडे़। उन्होंने युवा कवि की हौसला अफजाई की। इसके बाद शेर और शायरी का सिलसिला चलता रहा। वहीं, लोग कुमार विश्वास के सरल अंदाज की तारीफ करते दिखे। कुमार ने भी अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेने में परहेज नहीं किया।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक