आगरा। आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सूरसदन चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे महापौर नवीन जैन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके द्वारा बताए गए मार्गों एवं विचारों पर अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। महापौर नवीन जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वास्तव में युवाओं के सच्चे प्रेरणा स्रोत हैं। स्वयं विवेकानंद जी ने अपने युवावस्था काल में बहुत से काम किए जिससे समाज को और देश को एक नई दिशा व प्रेरणा मिली, साथ ही उन्होंने युवाओं को अनुशासन और ध्येय के महत्व को समझाया। महापौर ने कहा कि न केवल आज के छात्रों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए बल्कि हम लोगों को भी सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उनके विचारों को ध्यान में रखकर समाज व राष्ट्र हित के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए ।इस मौके पर बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष बृज किशोर अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला, पार्षद संजय राय, मानव आदि मौजूद रहे।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*