आगरा।स्वामी विवेकानंद जयंती एवं कवि डॉक्टर राजकुमार रंजन के जन्मदिन के अवसरपर आज ताज प्रेस क्लब घटिया आजम खान आगरा में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि महेंद्र गोयल एडवोकेट ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन रहे जिसमें कई कवियों ने अपनी कविताओं का लोकप्रिय गीतों में व्यंग, हास्य ,और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को उजागर किया ।इस कार्यक्रम में जैसा नाम है ब्रज भाषा का प्रयोग सभी कवियों ने किया, वही एक धौलपुर व एक आगरा की कवित्री भी रही, धौलपुर से आई कवित्री ,: रजिया बेगम
जिया ने दोहा, छंद और एक गीत पिया का ऊपर गाया, वही मीना शर्मा ने भी अपनी ब्रजभाषा में एक शराबी पति के ऊपर लोकगीत से समा बांधा, और कई कवियों ने अपनी-अपनी ब्रजभाषा शैली में अपनी कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया वहीं सोम ठाकुर कार्यकारी उपाध्यक्ष हिंदी संस्थान ने भी कविताओं के जरिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, राज कुमार रंजन द्वारा सभी कवियों के साथ ताज प्रेस क्लब आगरा में आए अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव के पी सिंह, मनोज गोयल, सीपी सिंह, आकाश दिवाकर, वीरेंद्र गोस्वामी, मनोज मिश्रा जी का यहां कार्यक्रम में शामिल होने पर काफी आभार जताया ।कार्यक्रम का आयोजन राजेश दीक्षित अध्यक्ष हिंदी साहित्य सभा आगरा, राज कुमार रंजन महासचिव हिंदी साहित्य सभा आगरा द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में श्रोताओं ने काफी आनंद उठाया कवियों ने काफी अच्छी राष्ट्र और लोक गीतों पर आधारित कई कार्यक्रम सुनाएं, जैसे श्रोता काफी मंत्रमुग्ध हुए और इस कार्य की सराहना की।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*