फतेहपुर सीकरी। एफ एस ब्रांच बड़ी नहर ग्राम नयागांव से सिकरौदा के बीच में राजस्थान के बॉर्डर के समीप टूट जाने से किसानों की अनुमानित ढाई सौ से 300 बीघा खेत की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने फसल के नष्ट होने की आशंका जताई है। नहर के टूट जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में सीमेंट के कट्टे में मिट्टी रखकर बमुश्किल बंद कराया ।
नहर के कट जाने का मामला आज रात्रि का है। सुबह किसान जब अपने खेत पर पहुंचे तो चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना मिलते ही समाजसेवक सुनील कुमार पाराशर, होशियार सिंह, राजवीर सिंह, अरविंद उपाध्याय, पवन शर्मा मौके पर पहुंचे और तत्काल उच्च अधिकारियों एवं विधायक चौधरी बाबूलाल व नहर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर सतीश चौधरी,सिंचाई पर्यवेक्षक लोकेंद्र चौधरी ने पहुंचकर बमुश्किल नहर के कटान को बंद कराया। जूनियर इंजीनियर सतीश चौधरी ने बताया कि जल्द ही नहर की मरम्मत कराई जाएगी। सतीश चौधरी ने साथ ही किसान भाईयों से अपील की कि नहर की पटरी को ना काटें।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक