देश मे बेरोजगारी 16 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, दिसंबर में बेरोजगारी दर 8.30% पर, शहरों में ज्यादा हालत खराब
देश में बेरोजगारी की दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 8.30% पर पहुंच गई. यह 16 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले अगस्त 2021 में बेरोजगारी दर 8.32% थी. दिसंबर 2021 में यह 7.91% और नवंबर-22 में 8% थी. बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ने से हुई है.
दिसंबर में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 10.09% पर पहुंच गई. यह नवंबर में 8.96% थी. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी दर मामूली घटी है. यह दिसंबर में 7.44% रही, जो नवंबर में 7.55% थी. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के एमडी महेश व्यास ने कहा कि बेरोजगारी दर में वृद्धि उतनी बुरी नहीं, जितनी आगे दिख सकती है. बीते महीनों में श्रम भागीदारी की दर में बढ़ोतरी देखी गई है. यह दिसंबर में बढ़कर 40.48% पर पहुंच गई, जो 12 महीनों में सबसे ज्यादा है.
More Stories
अग्रवाल कंपनी ने निकाय कर्मियों का आर्थिक शोषण बंद नहीं किया तो कर्मचारी होंगे आन्दोलन को मजबूर – विनोद इलाहाबादी
एक साल तक चलेगी रोजगार की मुहीम:अलका मिशन रोजगार के तहत आवेदन के लिए 7061604573 अपना विवरण व्हाट्सप्प करें।
लखनऊ :किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने आज बुधवार को परिसर में हंगामा प्रदर्शन किया।