हाथरस में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर। मुरसाना थाना क्षेत्र के कस्बा मुरसान में बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई, ट्रेक्टर और बुलेरो के आमने सामने से हुई इस भीषण भिड़ंत में बुलेरो में सवार 6 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। 3 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गम्भीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पांडेय पहुंच गए और मृतक व घायलों की जानकारी कर उनके परिजनों को सूचित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृतक व घायलों की पहचान कर ली गई है, घायलों को बेहतर उपचार के साथ उनके परिजनों को सूचित किया गया है। हदमे में घायल विजेंद्र पुत्र वीरी सिंह निवासी नगला विशन दास,सत्यम निवासी खुटीपुरी जाटान और विवेक पुत्र विकास निवासी कमालपुर मुरसान को मेडिकल रेफर किया है। इस एक्सीडेंट में मरने वाले कृष्णा पुत्र जगबीर निवासी मुरसान, हर्ष पुत्र विजय सिंह निवासी गांव जवार ,दीपक पुत्र राजेश शर्मा निवासी नगला गोपी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*