शिक्षा मैं बोलने का बडा योगदान है :-
लवकुश शर्मा डी एल एड / बी टी सी 2019 बैच के उत्तर प्रदेश के जिला आगरा से जिला संरक्षक मंत्री लवकुश शर्मा जी ने शिक्षा मै बोलने पर बहुत महत्व दिया है उसको असपषट रूप से बताया है कि जिस व्यक्ति मै बोलने की कला होती है! वह लोगों के सामने प्रभावी तारीके से पेश कर सकता है और उसका प्रभाव अच्छा होता है और लोगो को अच्छे परिणाम भी मिलने लगते है जब आप शिक्षा प्राप्त करते हे ! और जो कुछ सिखाया जाता और आप उसको सीख लेते है अगर आपने जो शिक्षा सीखीं है दूसरे के सामने पेश करना किसी को बताते है जिससे सामने वाले के अन्दर बोलने का हुनर बोलने की कला पैदा होती है आप अपनी बात को दूसरे के सामने अच्छे तरीके से बता सकते है शिक्षा मै बोलने को बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान बताया है बोलने वालों की बातों सुनकर सुनने बाला इंसान आपकी बातो से प्रभावित भी होगा और यह कला सबके अन्दर नही होती है और इसको सीखना चाहिये जब आप शिक्षा हासिल शुरू करे तभी से उसे सीखना भी शुरू कर दे और धीरे धीरे इंसान कोशिश करके लक्ष्य को पूरा कर लेता है ( लवकुश शर्मा जिला संरक्षक मन्त्री
More Stories
जिलाधिकारी द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (TET-2021) को नकल विहीन व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।
शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में पुरस्कार एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित।
अयेला में टेलेन्ट सर्च इंग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें 10th क्लास में 1st रोशनी सिकरवार 2nd शिवम सिंह 3rd विकास सिंह 12th क्लास में 1st सत्याम सिंह 2nd नवनीत सिंह