Thu. Dec 12th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*

 

*जीवन का एक लक्ष्य/उद्देश्य निर्धारित कर पूरे मनोयोग से परिश्रम करें और लक्ष्य की प्राप्ति तक पीछे न हटें-

 

आगरा. 09.12.2024/आज आगरा मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जे०पी० सभागार खन्दारी कैम्पस में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री विवेक चन्द्र श्रीवास्तव उपनिदेशक के द्वारा उदघाटन किया गया कार्यक्रम की प्रभारी सुश्री माधुरी यादव तथा सह-प्रभारी श्री नितेश तंवर रहें ।

कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए श्री जितेन्द्र सिंह कवि ने कहा कि जीवन एक प्रतियोगिता है, जिसमें विभिन्न स्तरों पर विभिन्न प्रकार की कठिनाई रूपी परीक्षा होती है, जिसको हमें सकारात्मक सोच के साथ सामना करना होता है। कभी भी जीवन में आने वाली समस्याओं से पीछे नहीं हटना चाहिए, क्योंकि समस्याओं के साथ साथ हमें सीखने का भी अवसर मिलता है कि जीवन में किस प्रकार हम अपने को आगे बढ़ा सकते हैं, इसके लिए हमें धैर्य व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों की संगत में रहना चाहिए, परिश्रम करेंगे और तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर लेते, ताकि वह आने वाले समय में अपने को श्रेष्ठ प्रदर्शित कर सकें साथ ही उन्होंने अन्य प्रतिभागियों से कहा कि प्रतियोगिता में विजेता एक ही होता है, अन्य को अपने प्रयासों उसको दूर करने का प्रयास करना चाहिए । अन्त में उप निदेशक श्री विवेक चन्द्र श्री वास्तव जी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मैडल इनाम देकर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी।

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, उमंग अवस्थी मथुरा, लोक गीत समूह अंजली शर्मा प्रथम फिरोजाबाद,लोक नृत्य समूह, शुभि ग्रुप, लोक नृत्य एकल दीपिका फिरोजाबाद प्रथम, चित्रकला नेहा जैन प्रथम फिरोजाबाद, मोबाइल फोटो ग्राफी निखित कुमार प्रथम, विज्ञान मेलाएकल दीपा तौमर , विज्ञान मेला समूह प्रथम भक्ति बसंल ने प्राप्त किया। उद्बोधन में भारत का दृष्टिकोण/2047 अमृत काल के युग में “ पंच प्रण“ का मंत्र दिया था, उस संदेश को आगे बढ़ाते हुए मंण्डलीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी-विज्ञान मेला प्रदर्शनी समूह और व्यक्तिगत, युवा कलाकार प्रतियोगिता पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा लेखक प्रतियोगिता-कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, ’पारम्परिक लोक नृत्य (समुह) का आयोजन किया गया, जिसमें 15-29 आयुवर्ग के युवाओं द्वारा बढ-चढ कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विभाग, जो ग्रामीण युवाओं के विकास के लिए सतत् क्रियाशील है, उनकी प्रर्दशनी/स्टॉल लगाये गये।

उक्त अवसर पर प्रेम शंकर गौतम जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अघिकारी आगरा, मंजीत सिंह, माधुरी यादव, नीतेश तंवर, हिमांशी अग्रवाल स्वाती पाण्डे , तरून गौतम, नरेन्द्र, रामवरन, माधव कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। निर्णाणयक महावीर चाहत मौनिका अवस्थी राजवहादुर रहें कार्यक्रम का संचालन हिमांशी अग्रवाल ने किया।

 

LIVE FM

You may have missed