अच्छी पढ़ाई करने के लिए मैडिटेशन जरूरी – मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन
फिरोजाबाद । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्योति भवन कैला देवी स्थित सेवा केंद्र पर “अलौकिक दिव्य गुण एवं चरित्र निर्माण” विषय पर चल रहे बच्चों के समर कैंप का शनिवार को समापन हुआ। जिसमें, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रांशी प्रजापति ने प्रथम, रानी प्रजापति ने द्वितीय, मानवी जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आदर्श राजपूत ने द्वितीय, अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन में भव्या ने प्रथम, प्रगति सिंह ने द्वितीय, हर्ष राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डांस में निकिता उपाध्याय ने प्रथम, आनंदी सविता ने द्वितीय, वर्षा राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्राफ्ट में कृष्णा ने प्रथम, उत्कर्ष ने द्वितीय, सार्थक ने तृतीय और रंगोली प्रतियोगिता में नीतू ठाकुर ने प्रथम, अंकांक्षा यादव ने द्वितीय व मानसी उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सरिता दीदी सहित मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन , परियोजना निदेशक अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल व माथुर वैश्य समाज की जिला महामंत्राणी मधुरमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए मैडिटेशन करने की सलाह दी और मैडिटेशन से होने वाले फायदे बताये।
परियोजना निदेशक अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि, बच्चों को फ़ास्ट फ़ूड से बचना चाहिए क्योंकि, बच्चे स्वस्थ है तो, देश स्वस्थ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, मीनू अरोरा, अंजना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुमन राठौर व ब्रह्माकुमारी बहनों सहित अन्य भाई बहन मौजूद रहे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक