सचदेवा मिलेनियम पब्लिक स्कूल में मनाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, बच्चों द्वारा सभी को मतदान हेतु किया गया जागरूक।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर, पेंटिंग, रंगोली, स्लोगन आदि कराई गई प्रतियोगिता, प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिला स्वीप टीम ने सर्टिफिकेट व मेडल से किया पुरस्कृत।
आगरा.18.04.2024/आज सचदेवा मिलेनियम पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा सुबह मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर, पेंटिंग, रंगोली, स्लोगन आदि प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिला स्वीप टीम की तरफ से सर्टिफिकेट, मेडल दिए गए। बच्चों द्वारा सभी को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए गए।
तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्राचार्य डायट आगरा डा0 इंद्रप्रकाश सोलंकी जी, सह प्रभारी अधिकारी स्वीप तथा रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 अनिल वशिष्ठ, एवं बेसिक शिक्षा परिवार से डा0 अजय यादव जी द्वारा सभी अभिभावकों से 07 मई को मतदान करने के लिए अपील की गई तथा मतदान दिवस को चुनाव का पर्व देश का गर्व के रूप में मनाने को भी कहा गया। मतदान दिवस से संबंधित विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। सह प्रभारी अधिकारी स्वीप, डा सोलंकी ने बालक, बालिकाओं से मतदान संबंधित कई प्रश्न किए, जिसका सभी बालक एवं बालिकाओं ने जागरूकता दिखाते हुए उत्तर दिया। डा0 अनिल वशिष्ठ एवं डा0 अजय यादव द्वारा सभी बालक एवं बालिकाओं से अपने अभिभावकों को 07 मई के दिन मतदान केंद्र पर भेज कर मतदान कराने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र सचदेवा द्वारा आओ फर्ज निभाए सॉन्ग का विधिवत उद्घाटन रंजना बंसल द्वारा कराया गया, इस गीत के माध्यम से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
उक्त अवसर पर डायरेक्टर पुलकित सचदेवा, आगरा पब्लिक स्कूल से महेश शर्मा जी, फिल्म डायरेक्टर रंजीत सामा, सूरज तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह, देवी सिंह नरवार,ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
*मेगा कैंप का हुआ आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने महिला समूहों को बांटे ऋण*
आजीविका मेले मे छात्र-छात्राओं को कैरियर के लिए दिया मार्गदर्शन*
सिस्टम सुधार संगठन ने ठोकी ताल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उतरे मैदान में किसान आंदोलन गौतमबुद्ध नगर… नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा द्वारा पुराने कानून 1894 के तहत किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों के मुआवजे 10% आवासीय आवंटित भूमि तथा नया कानून भूमि अधिकार बिल 2013 को देशभर में लागू करने को लेकर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में किसान संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक