निर्माण विभाग, प्रवर्तन दल व पुलिस टीम ने दस्तावेज़ न दिखा पाने पर रुकवाया निर्माण कार्य और निर्माण सामग्री को हटवाते हुए लगवाया गेट पर ताला
फिरोजाबाद । नगर आयुक्त के निर्देश एवं अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल संजीव अग्निहोत्री के आदेशानुसार सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर निर्माण विभाग, प्रवर्तन दल व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाते हुए निर्माण सामग्री को हटवा कर गेट पर ताला लगवा दिया।
अब तक, प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपए अनुमानित कीमत की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्माण विभाग, प्रवर्तन दल व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने वार्ड नंबर 14 नैनी रोड थाना रसूलपुर के पास बाल्मिक वाटिका में गाटा संख्या 884 पर दीवार का निर्माण कर रहे कपिल, गावस्कर और श्रीकांत से जमीन के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। लेकिन, वह दस्तावेज़ नहीं दिखा सके। तो, निर्माण विभाग के अजय मिश्रा, प्रवर्तन दल टीम सहायक नगर आयुक्त निहालचंद व सहायक अभियंता रमाशंकर राम ने निर्माण कार्य को रुकवाते हुए निर्माण सामग्री को हटवा कर गेट पर ताला लगवा दिया और अग्रिम कार्यवाही हेतु राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया।
More Stories
बिजली के निजीकरण के खिलाफ मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को धरना प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन,,
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*