Fri. Nov 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

एनएच-2 खंदारी चौराहे के पास “अरण्य” सघन वन की हुई स्थापना, एच०डी०एफ०सी० बैंक के सहयोग से 1000 वर्ग मी० क्षेत्र में 3500 पौधों का कराया गया रोपण

 

एनएच-2 खंदारी चौराहे के पास “अरण्य” सघन वन की हुई स्थापना, एच०डी०एफ०सी० बैंक के सहयोग से 1000 वर्ग मी० क्षेत्र में 3500 पौधों का कराया गया रोपण

 

 

ब्रज क्षेत्र की 50 से अधिक मूल प्रजातियों का किया गया रोपण

 

दिनांक 12.01.2024 को एनएच-2 खंदारी चौराहे के पास “अरण्य” सघन वन की स्थापना एच०डी०एफ०सी० बैंक के सहयोग से की गई जिसमें 1000 वर्ग मी० क्षेत्र में 3500 पौधों का रोपण कराया गया। उक्त वृक्षारोपण मियावॉकी पद्धति से किया गया है जिससे हरितिमा में वृद्धि होगी तथा रोड साइड से उड़ने वाली धूल भी नियंत्रित होगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रो० एस०पी० सिंह बघेल, मा० राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा रुद्राक्ष का पौध रोपित किया गया। इसी कम में श्रीमती हेतलता दिवाकर महापौर नगर निगम आगरा द्वारा सेमल, श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल मा० विधायक आगरा उत्तर एवं श्री विजय शिवहरे, विधान परिषद सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से कचनार का पौधा रोपित किया गया। श्रीमती अनुराधा वेमुरी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन आगरा द्वारा रुद्राक्ष एवं श्री आदर्श कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आगरा द्वारा पीपल तथा श्री अरविन्द कुमार मिश्र उप प्रभागीय वनाधिकारी आगरा द्वारा चम्पा का पौधा रोपित किया गया। एच०डी०एफ०सी० बैंक की तरफ से श्री संजय शर्मा सर्किल हैड, श्री अनिल शर्मा सिटी हैड, श्री मनीश मिश्रा शाखा प्रबन्धक एवं श्री राजेन्द्र शर्मा वरिष्ठ एडवोकेट आयकर, श्री राहुल चतुर्वेदी अध्यक्ष चिराग फाउन्डेशन, श्री हेमन्त प्रजापति सचेतक नगर निगम, श्री उत्तम सिंह चौधरी एसआरपीएस शिक्षा समिति तथा क्षेत्रीय पार्षद श्री सुनील शर्मा द्वारा भी उक्त अवसर पर पौधा रोपण किया गया।

 

उक्त स्थल पर ब्रज क्षेत्र की 50 से अधिक मूल प्रजातियों का रोपण किया गया। श्री आदर्श कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आगरा अवगत कराया गया आगामी समय में इसी प्रकार शेष रिक्त भूमि पर 02 पैचों में 3500-3500 पौधों का सघन वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं एच०डी०एफ०सी० बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

 

समस्त मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों /पर्यावरणविदों द्वारा इस वृक्षारोपण कार्य की सराहना करते हुए बताया गया कि वृक्षारोण से रिक्त पड़ी भूमि संरक्षित होगी तथा हरितिमा विस्तार के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा।

……………….

एक युद्ध, नशे के विरुद्ध,

नारकॉटिक्स एनॉनिम्स देगा नशा मुक्त होने का संदेश, कल तीन दिवसीय सेमिनार का है आखिरी दिन

 

नारकोटिक्स एनॉनिम्स संस्था के द्वारा कल 13 जनवरी को होटल क्लार्क शिराज में नशा मुक्ति को लेकर की जाएगी काउंसलिंग, नशा छुड़वाने हेतु दी जाएगी सलाह, आमजन को संस्था ने किया आमंत्रि

LIVE FM

You may have missed