Thu. Nov 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

मेरठ में कावड यात्रा

आप देख रहे हैं चल रहे हैं भोले के दीवाने लेकर भोले की कावड़ का नाम कोई जला रहा है कोई  कावड़ लारहा है कोई लिटकर आ रहा है और शोर-शराबे के साथ माननीय श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों का पालन करते हुए और उत्तर प्रदेश सरकार की जो कावड़ यात्रा के लिए नीतियां बनाई गई उसको अमल करते हुए कांवरियों ने अपना मार्ग पकड़ा और शुभ अवसर को शुभकामनाएं के साथ मनाया जा रहा है अभी तक कोई ऐसा लेख नहीं जिसमें कानून का उल्लंघन किया हो और कैंट से निकलकर साकेत चोपला जेल चुंगी तक पहुंच रहे हैं खाने का प्रबंध रविंद्र तेवतिया पूर्व पार्षद जी एसके सूरी जिन्होंने इसमें भागीदारी ली और कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल जी के माध्यम से किया जा रहा है जो कांवरियों की सेवा के लिए भंडारा वे कैंप लगाया गया है और कांवरियों को आराम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है श्री सूरी जीके और रविंद्र तेवतिया पूर्व पार्षद जी के जिनका साथ दिया है श्री रूप किशोर अनूप शर्मा जी विजय चोपड़ा धनेश सिंगल इनके सभी साथियों के द्वारा कावड़िए मार्ग में सबको अपना-अपना भोले के नाम से शुभ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है और पूर्व पार्षद रविंद्र तेवतिया जीने अपने आवास पर ही भंडारा उपलब्ध कराया गया है आप न्यूज़ देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 19 मेरठ ब्यूरो चीफ अमरीश कुमार टी सैलानी के साथ अपने शहर की खबर छोटे से बड़ी तक आपके मोबाइल आपके घर तकआप देख रहे हैं चल रहे हैं भोले के दीवाने लेकर भोले की कावड़ का नाम कोई जला रहा है कोई कावड़ लारहा है कोई लिटकर आ रहा है और शोर-शराबे के साथ माननीय श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों का पालन करते हुए और उत्तर प्रदेश सरकार की जो कावड़ यात्रा के लिए नीतियां बनाई गई उसको अमल करते हुए कांवरियों ने अपना मार्ग पकड़ा और शुभ अवसर को शुभकामनाएं के साथ मनाया जा रहा है अभी तक कोई ऐसा लेख नहीं जिसमें कानून का उल्लंघन किया हो और कैंट से निकलकर साकेत चोपला जेल चुंगी तक पहुंच रहे हैं खाने का प्रबंध रविंद्र तेवतिया पूर्व पार्षद जी एसके सूरी जिन्होंने इसमें भागीदारी ली और कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल जी के माध्यम से किया जा रहा है जो कांवरियों की सेवा के लिए भंडारा वे कैंप लगाया गया है और कांवरियों को आराम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है श्री सूरी जीके और रविंद्र तेवतिया पूर्व पार्षद जी के जिनका साथ दिया है श्री रूप किशोर अनूप शर्मा जी विजय चोपड़ा धनेश सिंगल इनके सभी साथियों के द्वारा कावड़िए मार्ग में सबको अपना-अपना भोले के नाम से शुभ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है और पूर्व पार्षद रविंद्र तेवतिया जीने अपने आवास पर ही भंडारा उपलब्ध कराया गया है आप न्यूज़ देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 19 मेरठ ब्यूरो चीफ अमरीश कुमार टी सैलानी के साथ अपने शहर की खबर छोटे से बड़ी तक आपके मोबाइल आपके घर तक

LIVE FM

You may have missed